ट्रेन में बहस के बाद यात्रियों को पेट्रोल डालकर जलाया, मां बेटी समेत 3 लोगों की मौत

0
261
Passengers Burnt by Petrol In Train

आज समाज डिजिटल, Passengers Burnt by Petrol In Train : केरल के कोझिकोड जिले में रविवार रात एक झकझोर कर रख देने वाली घटना हुई। एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन में बहस के बाद दूसरे यात्रियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान मां बेटी सहित 3 लोगों की जलने से मौत हो गई और 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना अलप्पुझा-कन्नूर मुख्य कार्यकारी एक्सप्रेस के डी1 डिब्बे में रात करीब 10 बजे हुई। यह घटना दो व्यक्तियों के बीच बहस के बाद हुई। कोझिकोड सिटी पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।रेलवे सूत्रों ने जानकारी दी कि आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

आपातकालीन चेन खींचे जाने के बाद धीमा होने पर वह व्यक्ति फरार हो गया। उन्होंने कहा कि जब ट्रेन कोझीकोड शहर को पार करने के बाद कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची तो यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सूचना देकर आग बुझाई।

ट्रैक पर मिले जले हुए शव

इस बारे में कोझिकोड की मेयर बीना फिलिप ने बताया कि पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने एक महिला को आग लगाने का प्रयास किया था। एक चश्मदीद ने कहा कि संदिग्ध के पास पेट्रोल की दो बोतलें थीं और उसने यात्रियों पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। आरोपी ने सफेद शर्ट पहनी हुई थी।

जब ट्रेन कन्नूर पहुंची, तो कुछ यात्रियों ने घटना के बाद एक महिला और एक बच्चे के लापता होने की शिकायत की। लापता व्यक्तियों की खबर सामने आने के तुरंत बाद, शहर की पुलिस ने पटरियों का निरीक्षण किया और महिला और बच्चे और एक अधेड़ व्यक्ति सहित 3 शव बरामद किए। पुलिस को संदेह है कि आग देखकर वे ट्रेन से गिर गए या उतरने का प्रयास किया।

वहीं जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लापता हुई महिला और बच्चा पटरियों पर मृत पाए गए। एक पुरुष का अज्ञात शव मिला है। संदिग्ध CCTV फुटेज के आधार पर जांच मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू जेल से रिहा होने के बाद जाएंगे मूसेवाला के गांव, जानिए क्या कहा

ये भी पढ़ें : नालंदा-सासाराम में हिंसक झड़प के दौरान 6 को लगी गोली, दोनों जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी आज मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सत्र अदालत में दायर करेंगे अपील, बहन प्रियंका गांधी भी रहेंगी मौजूद

Connect With Us: Twitter Facebook