Northern Railway News : उत्तर रेलवे के इस फैसले से हैरानी में यात्री

0
181
Northern Railway News : उत्तर रेलवे के इस फैसले से हैरानी में यात्री
Northern Railway News : उत्तर रेलवे के इस फैसले से हैरानी में यात्री

तीन माह तक पंजाब से चलने वाली 7 जोड़ी ट्रेन रद, जानें कौन सी ट्रेन होगी रद

Northern Railway News (आज समाज), चंडीगढ़ : आगामी सर्दी व कोहरे के मौसम को देखते हुए उत्तर रेलवे ने अभी से एक ऐसे फैसले का ऐलान कर दिया है जिससे वे लोग हैरान हैं जो रेल यात्री हैं। दरअसल पंजाब से होकर देश के अन्य कई राज्यों में जाने वाली 7 जोड़ी ट्रेन को रेलवे ने तीन माह तक रद करने का आदेश दिया है और इस संबंधी जानकारी सार्वजनिक कर दी है।

अमृतसर व जम्मू से चलने वाली ट्रेन की जाएंगी रद

उत्तर रेलवे ने जो सूची साझा की है उस अनुसार अमृतसर व जम्मू से विभिन्न राज्यों को आने जाने वाली 7 जोड़ी प्रमुख यात्री ट्रेनें भी शामिल हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने से दिसंबर की छुट्टियों में सफर पर निकलने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ये ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्री अन्य ट्रेनों में टिकटें बुक करवा रहे हैं। इससे बाकी ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट तेजी से बढ़ रही है।

ये ट्रेनें रहेंगीं रद्द

(1) चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट (12241/12242) 01 दिसंबर से 28 फरवरी/ 02 दिसंबर से 03 मार्च
2) कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कालका एक्सप्रेस (14503/14504) 03 दिसंबर से 28 फरवरी/ 04 दिसंबर से 01 मार्च
3) अमृतसर-नंगल डैम-अमृतसर एक्सप्रेस (14505/14506) 01 दिसंबर से 28 फरवरी/ 02 दिसंबर से 01 मार्च
4) ऋषिकेश-जम्मू तवी-ऋषिकेश एक्सप्रेस (14605/14606) 02 दिसंबर से 24 फरवरी/ 01 दिसंबर से 23 फरवरी
5) लाल कुआं-अमृतसर-लाल कुआं एक्सप्रेस (14615/14616) 07 दिसंबर से 22 फरवरी/ 07 दिसंबर से 22 फरवरी
6) पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस (14617/14618) 03 दिसंबर से 02 मार्च / 01 दिसंबर से 28 फरवरी
7) चंडीगढ़-फिरोजपुर-चंडीगढ़ सतलुज एक्सप्रेस (14629/14630) 02 दिसंबर से 01 मार्च / 01 दिसंबर से 28 फरवरी

यह भी पढ़ें : Punjab News : हमें आजादी के नायकों से प्रेरणा लेने की जरूरत : सौंद