Passengers Are Facing the Havoc of Cold: रेलवे स्टेशन पर शैड नही होने से यात्रियों को झेलना पड़ रहा ठंड का कहर

0
587
Passengers Are Facing the Havoc of Cold

अमित वालिया, सतनाली:

Passengers Are Facing the Havoc of Cold: करीब पांच दर्जन से भी अधिक गांवों की आबादी के लिए सतनाली कस्बे का रेलवे स्टेशन रेल परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाता है परंतु सतनाली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर शैड नहीं होने से यात्रियों को सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है।

Read More :7 Years Jail for Baba Guilty of Taking the Girl Away: लड़की को बहला कर ले जाने के दोषी बाबा को 7 साल की जेल

रेलवे विभाग के अधिकारियों से कई बार लगा चुके गुहार Passengers Are Facing the Havoc of Cold

वहीं सांसद, शिक्षा मंत्री सहित रेलवे विभाग के अधिकारियों से अनेक बार गुहार लगाए जाने के बाद आज तक रेलवे स्टेशन पर शैड बनवाने के लिए कोई प्रयास सिरे नहीं चढ़ रहे। ध्यान रहे कि महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली कस्बे में स्थित रेलवे स्टेशन क्षेत्र के दर्जनों गांवों का इकलौता रेलवे स्टेशन होने के कारण स्टेशन से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए ट्रेन का इंतजार करते हैं लेकिन यहां के प्लेटफार्म पर शैड न होने के कारण यात्रियों को सर्दी के मौसम में कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के बीच इंतजार करना पड़ता है जिससे उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Read Also:Gang Rape with Innocent: मासूम के साथ सामूहिक कुकर्म

प्लेटफार्म पर नहीं है कोई व्यवस्था Passengers Are Facing the Havoc of Cold

Passengers Are Facing the Havoc of Cold

सर्दी में ठंड, बारिश के समय तो स्थिति और भी दयनीय हो जाती है क्योंकि स्टेशन के लिए बने भवन में इतनी क्षमता नहीं है कि वह प्रतीक्षारत यात्रियों को सर्दी में ठंडी हवा अथवा बारिश से बचा सके। गौरतलब है कि राजस्थान की सीमा से सटा कस्बा सतनाली पांच दर्जन से भी अधिक गांवों का केंद्रबिंदु तथा सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ-साथ प्रमुख व्यापारिक मंडी भी है। सतनाली रेलवे स्टेशन के माध्यम से हरियाणा एवं राजस्थान के हजारों यात्री प्रतिदिन आवागमन होता है। परेशान यात्रियों का कहना है कि रेलवे को लाखों रुपये का राजस्व देने वाला सतनाली रेलवे स्टेशन यात्री बुनियादी सुविधाओं के मामले में पिछड़ा हुआ है।

Read Also: 2 CISF Jawans Killed In Road Accident: सड़क हादसे में सीआईएसएफ के 2 जवानों की मौत

स्टेशन पर शैड की आवश्यकता Passengers Are Facing the Havoc of Cold

यात्रियों ने बताया कि सतनाली स्टेशन पर शैड की अति आवश्यकता है। शैड नही होने से यात्रियों को सर्दी के मौसम में कड़ाके की ठंड का तथा गर्मी के मौसम में लू का कहर झेलना पड़ता है। यात्रियों ने रेलवे विभाग के डी.आर.एम से मांग की है कि यहां के प्लेटफार्म पर शैड बनाया जाए तथा यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाए ताकि इनके अभाव में होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके ।

Read More : Night Domination Campaign of Police: 948 वाहनों को किया चेक, 66 के चालान व 3 इंपाउंड किए

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav अदम्य शौर्य और स्वाभिमान की कहानी है विजय दिवस

Read Also: BMS Student Kidnapped in Jind: बीएमएस छात्र का कार सवार ने किया अपहरण

Connect With Us: Twitter Facebook