आज समाज डिजिटल, Passenger Vehicle wholesale in March : वित्त वर्ष 2022-23 का आखिरी महीना मार्च पैसेंजर व्हीकल्स के लिए बहुत अच्छा रहा है। वैसे तो वित्त वर्ष 2022-23 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 26.7 प्रतिशत की बढ़त हासिल हुई है। लेकिन बीते महीने मार्च की बात करें तो मार्च में भी घरेलू थोक बिक्री एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 4.7 प्रतिशत बढ़कर 2,92,030 इकाई रही। यह जानकारी वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने दी है।

SIAM की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च का महीना पैसेंजर व्हीकल की होलसेल के लिहाज से काफी शानदार रहा है। मार्च में 2,92,030 यूनिट पैसेंजर व्हीकल की खरीदारी हुई है। वहीं, पिछले साल मार्च में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 2,79,525 यूनिट रही थी।

क्या कहा SIAM ने

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री 12,90,553 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 11,98,825 यूनिट थी। पिछले महीने वाहनों की कुल होलसेल 16,37,048 यूनिट रही, जबकि मार्च, 2022 में 15,10,534 गाड़ियां सड़कों पर उतरी थीं. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया है कि 2022-23 में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। 2022-23 में 45 लाख पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई है जो अब तक की सबसे ज्यादा डोमेस्टिक सेल है।

सभी सेगमेंट की मांग में हुआ इजाफा (SIAM Report)

31 मार्च को खत्म हुए FY23 में पैसेंजर व्हीकल की घरेलू बाजार में बिक्री बढ़कर 38,90,114 यूनिट रही, जबकि 2021-22 में यह 30,69,523 यूनिट थी। उन्होंने कहा कि 2022-23 में दोपहिया वाहनों की होलसेल 1,58,62,087 यूनिट रही. FY23 में विभिन्न सेगमेंट में वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 2,12,04,162 यूनिट पर पहुंच गई, जो FY21 में 1,76,17,606 यूनिट थी. विनोद अग्रवाल ने आगे बताया कि 110सीसी मोटरसाइकिल की बिक्री घटी है।

ये भी पढ़ें : बजट में आएगा Tecno Camon 20 स्मार्टफोन, 8GB रैम और 32MP का फ्रंट कैमरा

ये भी पढ़ें : Apple का भारत में पहला स्टोर 18 अप्रैल को खुलेगा मुम्बई में, दूसरा स्टोर भी हुआ कंफर्म, देखें शानदार तस्वीरें

Connect With Us: Twitter Facebook