Karnal News: करनाल के पास पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन

0
78
Karnal News: करनाल के पास पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन
Karnal News: करनाल के पास पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन

अंबाला से दिल्ली जा रही थी ट्रेन
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा में एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। एक पैसेंजर ट्रेन जो अंबाला से दिल्ली के लिए चली थी। वह करनाल के पास नीलोखेड़ी और तरावड़ी रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी जान का कोई नुकसान नहीं है। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए।

अब तक डिब्बे के डिरेल होने का कारण पता नहीं चल सका है। फिलहाल, डिब्बे को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। ट्रेन के पटरी पर से उतरने के कारण अंबाला दिल्ली रेल मार्ग पर कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। प्रत्यक्षदर्शी रोहित कुमार ने बताया कि घटना के समय अचानक जोरदार धमाका हुआ। इसके तुरंत बाद गढ़-गढ़ की आवाजें आने लगीं और ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया।

कई ट्रनों की आवाजाही प्रभावित

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रेल हादसे के कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। कई ट्रेनों को नजदीकी स्टेशनों पर रोक दिया गया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज से बदलेगा मौसम, बादल छाए, 4 दिन तक बारिश के आसार