Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में गांव कुशलपुरा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर ट्राली के आगे आ जाने से हिसार से जयपुर जा रही ट्रेन टकरा गई। ट्रेन की टक्कर से ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रेन करीब एक घंटा यहीं पर फंसी रही। गमीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को हिसार -दिल्ली रेलवे लाइन पर गांव कुशलपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक्टर ट्राली और ट्रेन के बीच टक्कर हो गई। कुशलपुरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर कार्य चल रहा है। इसी कार्य के चलते ट्रैक्टर ट्राली में ड्राइवर ईंट भर कर ला रहा था। वहां अज्ञात कारणों से ट्रैक्टर-ट्राली लाइनों के बीचो बीच खड़ी हो गई। बताया गया है कि इसी दौरान अचानक हिसार की तरफ से एक ट्रेन वहां पहुंच गई। ट्रेन की टक्कर लाइनों के बीचों बीच खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से हो गई। इससे ट्रैक्टर के परखचे उड़ गए। ट्रेन भी मौके पर ही रुक गई। बस गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। ट्रैक्टर ट्राली बुरी तरह से टूट गई हैं। ट्रेन और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारी व अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसी बीच जेसीबी मशीन को वहां पर बुलाया गया। जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को वहां से हटाया गया। इस कार्य को पूरा करने में करीब 50 मिनट का समय लगा। ट्रेन को इसके बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया। लोहारू आरपीएफ पुलिस टीम हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।