Passenger train and tire train collided in Samastipur, Bihar, five killed, two injured: बिहार के समस्तीपुर में पैसेंजर ट्रेन और टायर गाड़ी की टक्कर, पांच की मौत, दो घायल

0
380

समस्तीपुर। बिहार में ट्रेन और टायर गाड़ी की टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई है। बिहार के समस्तीपुर के हसनपुर में रेल गुमटी के पास एक पैंसेजर ट्रेन और टायर गाड़ी की भिडंÞत हो गई जिसमें दो लागे गंभीर रूप से घायल हुए जिसमें एक लड़की शामिल है जबकि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि हम रेलवे के साथ मिलकर मामले की जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सकरापुर में रेल गुमटी के पास पैसेंजर ट्रेन और गन्ना लदे टायर गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर की वजह से ट्रेन के दरवाजे पर खड़े सात लोग नीचे गिर गए। इनमें से पांच की तत्काल मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। यह सवारी गाड़ी समस्तीपुर से सहरसा जा रही थी। मृतकों में से दो की पहचान हो गई है। दोनों सकरपुरा के निवासी बताए जा रहे हैं। एक का नाम रामबाबू राय और दूसरे का नाम बुधो कमती है।