आज समाज डिजिटल,सतनाली:
क्षेत्र के गांव जड़वा निवासी डॉ. जितेंद्र सिंह के भांजे मोहित राठौड़ ने अपने प्रथम प्रयास में ही एनडीए में लेफ्टिनेंट की परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा साबित की है। मोहित की इस उपलब्धि पर गांव जड़वा स्थित उनके नैनिहाल में खुशी का माहौल है तथा वहां उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
शुरू से ही देशसेवा के लिए सेना में जाने का था सपना
मोहित के मामा डा. जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि उनके भांजे मोहित राठौड़ निवासी मोती सिंह की ढाणी तहसील तारानगर राजस्थान ने अपनी शिक्षा धौलपुर स्थित सैनिक स्कूल से की थी तथा उनके पिता सुरेंद्र राठौड़ भी भूतपूर्व सैनिक रहे है। अपने पिता से मिली देशसेवा की प्रेरणा के बल पर उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही लेफ्टिनेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मोहित ने बताया कि उनका शुरू से ही देशसेवा के लिए सेना में जाने का सपना रहा है तथा वे अपने इस सपने को साकार करने के लिए जी जान से जुटे थे। वहीं दूसरी ओर मोहित के नैनिहाल में मिठाइयों व बधाईयो का दौर चल रहा है तथा क्षेत्र के लोग उनके नैनिहाल में बधाई देने के लिए पहुंच रहे है।
Read Also: यूपीएससी परीक्षा के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हकेवि कराएगा निःशुल्क तैयारी Haryana Central University
Connect With Us : Twitter Facebook