Passed Away Bhima Of Mahabharata
आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Passed Away Bhima Of Mahabharata : लंबे समय तक टीवी दर्शकों को बांधे रखने वाले पौराणिक शो महाभारत के भीम प्रवीण कुमार का निधन हो गया। प्रवीण कुमार सोबती 74 वर्ष के थे। पता चला है कि ‘महाभारत’ में बड़े बड़े योद्धाओं को धूल चटाने वाले प्रवीण लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंगी से हार गए। प्रवीण कुमार ने अभिनय की दुनिया में तो धाक जमाई ही थी। इसके साथ-साथ खेल की दुनिया में भी खूब नाम कमाया।
एशियाई खेलों जमा चुके थे धाक
अच्छी कद काठी की वजह से प्रवीण कुमार लोगों में काफी प्रसिद्ध थे। अभिनेता होने के अलावा वे एथलीट भी थे। हैमर और डिस्क थ्रो में उन्होंने कई पदक जीते। प्रवीण ने एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है। हांगकांग में आयोजित एशियाई खेल में उन्होंने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 1960 और 70 के दशक के दौरान एथलेटिक्स में जबरदस्त लोकप्रियता भी हासिल की थी।
बीएसएफ में रह चुके थे डिप्टी कमांडेंट
एशियन गेम्स और ओलंपिक्स में अपने प्रदर्शन की वजह से प्रवीण इतने लोकप्रिय हो गए कि बीआर चोपड़ा ने भीम के किरदार के लिए उनसे मिलने की इच्छा जता दी। अभिनय में पहले कभी किस्मत नहीं आजमाने वाले प्रवीण किरदार के बारे में जानने के बाद बीआर चोपड़ा से मिलने पहुंच गए। उन्होंने प्रवीण कुमार की कद-काठी देखते ही बोला, भीम मिल गया। यहां से प्रवीण के अभिनय करियर की शुरूआत हुई।
50 से ज्यादा फिल्मों में काम और राजनीति
50 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता प्रवीण की आखिरी फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म का नाम ‘महाभारत और बर्बर’ था। प्रवीण कुमार सोबती ने यहां भीम का किरदार निभाया था। इसके बाद अभिनय छोड़ प्रवीण कुमार सोबती ने राजनीति में प्रवेश किया, उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली के वजीरपुर से चुनाव लड़ा। लेकिन जीत न सके। कुछ समय बाद उन्होंने आप पार्टी छोड़कर भाजपा जॉइन कर लिया।
सरकार से मांगी थी मदद
कुछ समय पहले ही जीवन यापन करने के लिए प्रवीण कुमार ने पेंशन की गुहार लगाई थी। उन्होंने अपनी आर्थिक तंगी की जानकारी देते हुए सरकार से मदद भी मांगी थी।
Passed Away Bhima Of Mahabharata
READ ALSO : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन : Lata Mangeshkar Passed Away
READ ALSO : आज शाम 6:30 बजे अंतिम संस्कार, 2 दिन राष्ट्रीय शोक : Lata Mangeshkar’s Funeral
READ ALSO : तन्हा छोड़ गईं लता दी, अब गूंज रहा, कहां तुम चले गए : Lata Di Left Alone