FARIDABAD NEWS : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में परवाज़ ए गज़़ल काव्य गोष्ठी

0
148
डॉ. श्रद्धा निकुंज भारद्वाज ‘अश्क’ कविता सुनाते हुए। आज समाज

FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में परवाज़ ए गज़़ल संस्था द्वारा एक काव्य गोष्ठी का आयोजन सीनियर सिटीजऩ क्लब सेक्टर 21ए, फऱीदाबाद में किया गया। इस काव्य गोष्ठी में संस्था के लगभग सभी वरिष्ठ शाइर और शाइराओं  ने भाग लिया।

काव्य गोष्ठी से पहले क्लब के प्रांगण में संस्था के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया। वृक्षों का प्रबंध संस्था के सदस्य बृज माहिर द्वारा किया गया । राष्ट्रगान के बाद काव्य गोष्ठी का आरंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के वरिष्ठ सदस्य मशहूर गज़़लकार अरविन्द असर रहे। इसके अतिरिक्त संस्था की अध्यक्षा रीता अदा ,संयुक्त सचिव श्याम मोहन पराशर सम्प्रास, रचना निर्मल और सुजीत कुमार ने मंच की शोभा बढ़ाई। इस महीने जिन सम्मानित सदस्यों का जन्म दिवस था। उन्हें मंचासीन किया गया और उन्हें फूल माला और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। नाश्ता और केक पेस्ट्री इत्यादि का प्रबंध जन्म दिवस वाले सदस्यों ने ही किया।

कुशल मंच संचालन संस्था के संस्थापक विख्यात गज़़लकार अजय (अज्ञात) ने किया। कऱीब पच्चीस शाइरों ने अपने बेहतरीन कलाम पेश किए  और स्वतंत्रता दिवस से सम्बंधित कुछ जोशीली कविताएं भी सुनाईं । इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा असर, उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा देव,सचिव डॉ. श्रद्धा निकुंज भारद्वाज ‘अश्क’ समेत शहर के अनेक गणमान्य नागरिक और कवि उपस्थित रहे । कार्यक्रम की व्यवस्था संस्था के सदस्य बबीता गर्ग और अजय अज्ञात द्वारा की गई। गौरव कांत गोला ने व्यवस्था और फोटोग्राफी में पूर्ण सहयोग किया। निश्चय ही यह सुंदर और अविस्मरणीय कार्यक्रम रहा।

  • TAGS
  • No tags found for this post.