Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़: प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी भारत में सबसे युवा लेकिन सबसे तेजी से बढ़ती राजनीतिक पार्टी है जिसकी सिर्फ 10 वर्षों में दो राज्यों में सरकार है। हमारे 10 राज्यसभा सांसद, 3 लोकसभा सांसद, मध्यप्रदेश और चंडीगढ़ में मेयर है। इसके अलावा गुजरात में पांच और गोवा दो विधायक हैं। मान ने कहा कि हमारी प्रतिस्पर्धी सौ साल पुरानी पार्टियों से है लेकिन हमारे पास सबसे उन्नत और अच्छी तरह से प्रशिक्षित स्वयंसेवक हैं जो जानते हैं कि कैसे काम करना है।
उन्होंने आगे कहा कि पार्टी पंजाब में हर छोटा-बड़ा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने स्वयंसेवकों को चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों और स्थानीय निकायों के चुनावों के लिए तैयार होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का गठन किया था तो उन्होंने कहा था कि हम यहां राजनीति करने नहीं बल्कि राजनीति सिखाने आये हैं। अब हम हर विपक्षी दलों को राजनीति सिखा रहे हैं।
मान ने कहा कि वह सप्ताह में दो दिन जालंधर में रहेंगे ताकि दोआबा और माझा के लोगों को अपना काम करवाने के लिए चंडीगढ़ न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि वह उन सभी पार्टी कार्यकतार्ओं को नाम से जानते हैं जिन्होंने इस उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिए कड़ी मेहनत की।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…