Partnership between Google and NCERT: गूगल ने भारत में क्वालिटी एजुकेशन की पहुंच को बढ़ाने के लिए NCERT के साथ रणनीतिक पार्टनरशिप का एलान किया है। इस पहल का मकसद छात्रों, टीचर्स और पैरेंट्स को आकर्षक और सुलभ एजुकेशनल कंटेंट के माध्यम से सशक्त बनाना है।
यूट्यूब के जरिए शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
गूगल के यूट्यूब लर्निंग के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर, जोनाथन कैट्ज़मैन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “भारत में सुलभ शिक्षा देश की क्षमता को आगे बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है। यूट्यूब इनोवेटिव टूल्स और रिसोर्सेज के जरिए शिक्षा को अधिक सुलभ बनाने में मदद करेगा।”
जल्द NCERT यूट्यूब चैनल्स लॉन्च करेगा
NCERT जल्द ही कई यूट्यूब चैनल लॉन्च करेगा, जो कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को कवर करेंगे। इन चैनल्स पर भारतीय सांकेतिक भाषा सहित 29 भारतीय भाषाओं में एजुकेशनल कंटेंट उपलब्ध होगा। इससे विभिन्न पृष्ठभूमि के छात्रों को अपनी पसंद की भाषा में पढ़ने का अवसर मिलेगा।
गूगल ने नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहैंस्ड लर्निंग (NPTEL) के साथ भी साझेदारी की है। इसके तहत यूट्यूब पर प्रमाणित पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे, जिसमें छात्र विज्ञान, साहित्य, मनोविज्ञान, रॉकेट साइंस और खेल जैसे विभिन्न विषयों का अध्ययन कर सकेंगे।
छात्र इन कोर्स को यूट्यूब पर देखकर, NPTEL-स्वयं पोर्टल पर सर्टिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
सफलतापूर्वक सर्टिफिकेशन के बाद, उन्हें IIT प्रमाणपत्र भी मिलेगा।
AI का उपयोग करेगा Google
गूगल की योजना एआई तकनीक का इस्तेमाल करके एजुकेशनल वीडियो में कॉन्सेप्ट्स की पहचान करने और संबंधित परिभाषाएं, इमेज और जानकारी प्रदान करने की है। इससे छात्रों को विषयों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी।
यूट्यूब और NCERT की साझेदारी का महत्व
यूट्यूब पहले से ही छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण लर्निंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। अब NCERT और Google की यह साझेदारी शिक्षा को और भी आसान और प्रभावी बनाएगी। यह पहल भारत में डिजिटल शिक्षा के विस्तार में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।