Rohtak News: रोहतक में एमबीबीएस के छात्र से साथी ने की 63.50 लाख रुपए की ठगी

0
240
रोहतक में एमबीबीएस के छात्र से साथी ने की 63.50 लाख रुपए की ठगी
रोहतक में एमबीबीएस के छात्र से साथी ने की 63.50 लाख रुपए की ठगी

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के एमबीबीएस छात्र से क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। सहपाठी ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया, और ठगी का शिकार बना लिया। जब पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने देने से मना कर दिया। इधर, मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। रोहतक के सेक्टर 4 निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा कृष बरेली मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का छात्र है। उसके बेटे के कॉलेज में एक अनुराग नाम का युवक भी एमबीबीएस का छात्र है। मई महीने में आरोपी ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने और 8 महीने में रुपए 3 गुना से 4 गुना करने का लालच दिया। उसने कृष को अपनी बातों में फंसा लिया। इसके बाद उसके बेटे ने 31 मई को शेयर बेचकर 14 लाख 50 हजार रुपए और 8 लाख 50 हजार के क्रिप्टो कॉइन आरोपी को दिल्ली में दे दिए। इसके बाद 20 लाख रुपए और निवेश करने के लिए कहा। 29 जून को 10 लाख रुपए दिल्ली में नकद दिए। बाकी 10 लाख रुपए 4 जुलाई को आरोपी की फ्रैंड के ड्राइवर को दिए।

63.50 लाख रुपए हड़पे

उन्होंने आरोप लगाया कि 12 जुलाई को आरोपी ने फीस भरने के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपए उधार लिए। 15 जुलाई को आरोपी के कहने पर एक अन्य साथी को 7 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद 19 जुलाई को 5 लाख 39 हजार रुपए 21 जुलाई को आरोपी ने अपने अलग-अलग 3 साथियों के खातों में 2 लाख 43 हजार रुपए डलवाए। आरोपी के झांसे में आकर कुल 63 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए। जब पैसे वापस मांगे तो आरोपी आनाकानी करने लगा। पुलिस ने फरीदाबाद के कॉल सेंटर पर रेड की, वहां 85 लाख रुपए पुलिस ने जब्त दिए। वहीं कृष को भी पुलिस ने पकड़ लिया, जिसे उसके पिता ने 25 लाख रुपए देकर छुड़वाया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।