नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगाई विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी

0
312
Partition Horror Exhibition at New Delhi Railway Station
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया। कार्यक्रम में भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, आजाद हिंद फौज के सदस्य रहे डॉ. बीएन पाण्डेय और उत्तर रेलवे की डीआरएम डिम्पी गर्ग सहित कईं वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान रेलवे स्टेशन पर एक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन रेल मंत्री ने 98 वर्षीय बीएन पाण्डेय से करवाया। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि पाकिस्तान के अनग होने वाली घटना बड़े पैमाने पर मानव प्रवास, मानव नरसंहार और अत्यधिक पीड़ा पहुंचाने वाली एक घटना थी। लाखों लोग अपनी जमीन, घर और कीमती सामान छोड़कर सीमा के दूसरी तरफ प्रवास कर गए। उत्तरी राज्य इस दौरान विशेष रूप से प्रभावित हुए। इस दिन को अब विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे तस्वीरों के माध्यम से दर्शाने के लिए ही प्रदर्शनी लगाई गई थी।

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष 

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन 

ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग

ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ  

Connect With Us : Twitter Facebook