Aaj Samaj (आज समाज),Partition Day,पानीपत : इतिहास को सदैव याद रखना चाहिए इतिहास से सबक ले हमें आगे बढ़ना चाहिए। ये शब्द भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रदेश प्रमुख एवं विभाजन की विभीषिका दिवस कार्यक्रम संयोजक गजेंद्र सलूजा ने कार्यक्रम की तैयारियां हेतु अपने सनौली रोड स्थित कार्यालय पर प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कहे। गजेंद्र सलूजा ने कहा की की इतिहास हमे पूर्व में की गई गलतियां पुनः ने दोहराने की सिख देता है। उन्होंने आगे कहा की आने वाली पीढ़ियों को पता हो कि हमारे बुजुर्गों ने धर्म बचाने हेतु कितनी बलिदानियां दी है।
- विभीषिका दिवस कार्यक्रम दिवस संयोजक गजेंद्र सलूजा ने तैयारी हेतु ली कार्यकर्ताओं की बैठक
- इतिहास से सबक ले आगे बढ़ना चाहिए गजेंद्र सलूजा
- इतिहास हमे पूर्व की गलतियां ना दोहराने की सीख देता है : गजेंद्र सलूजा
सलूजा ने बताया की कार्यक्रम 14 अगस्त दिन सोमवार को स्थानीय एस डी कालेज में सायं 4 बजे होगा। जिसमे वो हमारे सम्मानित बुजुर्ग जिन्होंने वो विभीषिका देखी और सही है उसको बताएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी दयानंद सरस्वती जी मुरथल वाले तथा महंत अरूण दास जी महाराज भीम गौड़ा मंदिर हरिद्वार होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी नीति सेन भाटिया करेंगे। गजेंद्र सलूजा ने कार्यकर्ताओं की कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारियां भी बांटी। बैठक को कार्यक्रम के सह संयोजक एवं भाजपा जिला मीडिया सह प्रमुख विशाल गोस्वामी ने भी संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से डा राजबीर आर्य,पंडित पंकज शर्मा, अरविन्द शर्मा तथा राजेश सिंगला विशेष रूप से मौजूद रहे।
- MiG-29 UPG Fighter: श्रीनगर एयरबेस पर उन्नत मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमानों का स्क्वाड्रन तैनात
- PM Address G20 Kolkata Meet: भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस
- Sri Krishna Janmabhoomi-Shahi Idgah Masjid Case: ईदगाह की जमीन पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट का पहली बार दावा
Connect With Us: Twitter Facebook