यमुनानगर : शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में हर शहरवासी की सहभागिता जरूरी-मदन चौहान

0
383

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नगर निगम कार्यालय में सफाई कर्मचारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मेयर मदन चौहान ने सफाई कर्मचारियों व स्वच्छता में सहयोग करने वाले संगठनों को सम्मानित किया। साथ ही निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को शहर को साफ व स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। इसके बाद मेयर चौहान ने डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा व अन्य निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ निगम कार्यालय के बाहर सफाई कर शहरवासियों को जागरूक किया। इस दौरान शहर में दर्जनभर सार्वजनिक स्थानों पर मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा, मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, सफाई निरीक्षक अमित कांबोज, सफाई निरीक्षक बिट्टू, प्रदीप दहिया, सतबीर, फूल सिंह, सचिन कांबोज, कृष्ण कुमार, सुमित बेंस की देखरेख में कर्मचारियों ने सफाई की। सड़कों की सफाई के साथ वहां पर उगे हुए जंगली घास, पेड़ के पत्तों व धूल मिट्टी की गहनता से सफाई की। मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ रखने में हमारे सफाई मित्र अहम भूमिका निभा रहे है। हमारे ये सफाई मित्र जहां नाइट स्वीपिंग के रूप में रात को सफाई करते है। वहीं, अलसुबह शहर को साफ रखने के लिए सड़कों, गलियों व शहर के अन्य स्थानों को चमकाते है। पानी निकासी के लिए नालों के अंदर खड़े होकर सफाई करते है। लेकिन इन सफाई मित्रों की कड़ी मेहनत पर तब पानी फिर जाता है, जब शहरवासी कचरा कूड़ेदान में न डालकर नालों व खुले में फेंकते है। जिससे सफाई कर्मियों द्वारा सफाई किए गए स्थानों पर गंदगी फैल जाती है। इसलिए शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने में हर शहरवासी को अपना सहयोग देना होगा। स्वच्छ भारत मिशन के मंगलेश ने बताया कि नगर निगम की ओर से 27 सितंबर को आजादी का अमृत महोत्सव की शुरूआत की गई थी। इस दौरान शहरवासी को स्वच्छता व कचरे का निस्तारण करने के बारे में बताया गया। निगम की ओर से जहां शहर के सार्वजनिक स्थानों व शौचालयों की सफाई की गई। वहीं, स्वच्छता से जुड़े अनेक संगठनों व सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।