आज समाज डिजिटल,शिमला:
स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए जहां खेल गतिविधियों में भाग लेना जरूरी है, वहीं यह भी आवश्यक है कि हमारा युवा वर्ग का रूझान शूटिंग प्रतियोगिता की ओर आकर्षित हो। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा हिमाचल प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजीव सैजल ने सोमवार को ठियोग की पंचायत चियोग के बागपानी स्थान में चार दिवसीय 27वें हिमाचल प्रदेश राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश स्टेट राइफल संस्था एसोसिएशन द्वारा प्रदेश तथा बाहरी राज्यों के युवाओं को जागरूक करने के लिए की जा रही है।
प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
डॉ. सैजल ने कहा कि पंचायत चियोग में इस प्रतियोगिता का आयोजन कर हमारी संस्था द्वारा एक उत्कृष्ट कार्य किया है। इस आयोजन से जहां क्षेत्र के युवा वर्गों का रुझान शूटिंग की तरफ आकर्षित होगा वहीं युवा वर्ग अपने को नशे की कुरीतियों से भी दूर रखेगा। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवा वर्ग का रूझान शूटिंग की ओर आकर्षित करना है, जिससे प्रदेश का युवा कड़ी मेहनत कर आने वाले प्रतियोगिता में स्वयं को प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर ओलम्पिक जैसी स्पर्धाओं में प्रदेश का नाम विश्व मानचित्र में अंकित कर सके। इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चण्डीगढ़ तथा अन्य बाहरी राज्यों से आए प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश में सहायक पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ने ओलम्पिक स्पर्धा में मेडल प्राप्त कर प्रदेश तथा देश का नाम विश्व मानचित्र में अंकित किया है।
उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत कर विजय कुमार की तरह देश का नाम उज्जवल करने का भी आग्रह किया। स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के नाते आने वाले समय में संस्था प्रत्येक जिले में अधिक से अधिक प्रतियोगिता आयोजित करवाएगी, जिससे प्रदेश के युवाओं को शुटिंग के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान शुटिंग प्रतियोगिता में स्वयं भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में 700 प्रतिभागियों ने लिया भाग
प्रतियोगिता में 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को इंदिरा गांधी खेल परिसर में 17 मई, 2022 को सांय 3 बजे सम्मानित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के महासचिव ईश्वर रौहाल ने संस्था द्वारा प्रदेश में शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजनों तथा संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर गुड़िया सक्षम बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, कैलाश फेडरेशन तथा जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मेहता, भाजपा कुसुम्पटी मण्डलाध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, मण्डलाध्यक्ष ग्रामीण दिनेश ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी कुसुम्पटी विजय ज्योति सैन, चियोग के प्रधान दिनेश जगटा, राजीव गांधी खेल रत्न, अजुर्न आवार्ड एवं ओलम्पिक रजत पदक विजेता तथा सहायक पुलिस अधीक्षक विजय कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरत सिंह ठाकुर एवं एसोसिएशन के अन्य कार्यकारी सदस्य उपस्थित थे।