लोकतंत्र के उत्सव में जोश व उत्साह से निभाई भागीदारी

0
432
Participated with enthusiasm and enthusiasm in the festival of democracy

तोशाम, भिवानी:

पंचायततीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2022 के प्रथम चरण में बुधवार को खंड तोशाम में ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच के लिए सुबह 7 बजे से मतदाताओं ने गांव की सरकार चुनने के लिए लोकतंत्र के महोत्सव में उत्साह से मतदान कर भागीदारी निभाई। मतदान के चलते प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहा। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी लगातार मतदान केंद्रों पर राउंड लगाती रही। खंड तोशाम के रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं उपमंडल अधिकारी ( नागरिक) मनीष कुमार फौगाट ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। वहीं डीएसपी आशीष चौधरी, थाना प्रभारी सुखबीर जाखड़ पुलिस बल के साथ गांवों के दौरे पर रहे।

युवाओं के साथ महिलाओं, बुजुर्ग और दिव्यांगों में भी गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान को लेकर उत्साह नजर आया

मतदान के प्रति उत्साह का आलम यह रहा की बीमार, चलने फिरने में असमर्थ तथा बुजुर्ग भी गांव का मुखिया बनाने में पीछे नहीं रहे। अपने बेटे पोतों के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे बुजुर्गों ने उत्साह से मतदान किया। मतदान केन्द्रों पर मेले जैसा माहौल देखने को मिला। यहां तक की मतदान के लिए कई मतदान केन्द्रों पर महिला मतदाता लोक गीत गाते हुए पहुंची।

अलसुबह ही मतदाता घरों से निकल पड़े, जिससे मतदान शुरू होने से पूर्व ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू होते ही लम्बी कतारें लग गई। घंटों इंतजार के बाद मतदाताओं का मतदान करने की बारी आई।

युवाओं के साथ बुजुर्ग व निशक्तजनों में भी दिखा जोश

मतदान को लेकर युवाओं के साथ बुजर्गों में भी जोश नजर आया। सरपंच के लिए ईवीएम मशीनों से मतदान हुआ। जबकि वार्ड पंच का चुनाव बैलेट पेपर से किया गया।

शतायु पार भी नहीं रहे पीछे

गांव की सरकार चुनने को लेकर बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तोशाम में स्थित मतदान केंद्र पर सौ साल की सुनहरी देवी और 82 वर्षीय कैलाश चंद अपने-अपने परिजनों के साथ मतदान करने पहुंची। युवा मतदाता नवीता, सपना, धीरज आदि ने बताया कि उन्होंने गांव के चहुमुखी विकास के लिए वोट किया। उन्होंने कहा कि आज सरपंच के लिए चयन होने वाला उम्मीदवार गांव में साफ-सफाई सहित गांव का विकास करे। इस उम्मीद के साथ ही मतदान किया है।

ईवीएम की गड़बड़ी के चलते आधा घण्टे मतदान बाधित

गांव पटौदी कलां में ईवीएम में खराबी आने के कारण क़रीबन आधे घण्टे चुनाव बाधित रहा। बाद में मतदान सुचारू हो गया।

ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता एवं अनुशासन दिवस

ये भी पढ़ें : डीएलएस की ओर से हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल में जागरूकता रैली का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook