रोहतक : राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों में हिस्सा लेकर कई प्रतियोगिताओं में अवार्ड प्राप्त करके संस्थान का नाम रोशन किया

0
560

संजीव कुमार, रोहतक :
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्ट्यिूट आफ डेंटल सांईसिंज के ओरल पथॉलोजी एवं मायक्रो बाय आलॉजी के पीजी छात्रों ने विभागाध्यक्ष डॉ. माला कम्बोज के दिशा निर्देशन में दो राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों में हिस्सा लेकर कई प्रतियोगिताओं में अवार्ड प्राप्त करके संस्थान का नाम रोशन किया है। डॉ. माला कम्बोज ने छात्रों की उपलब्धि पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जीएसएल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, आंध्र प्रदेश द्वारा आयोजित 19वें आईएओएमपी नेशनल 3डी वर्चुअल पीजी कन्वेंशन 2021 में और इंडियन एसोसिएशन आफ फोरेंसिक ओडोन्टोलॉजी 2021 का 18वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ था। इस दौरान उनके विभाग के पीजी छात्रों ने जीएस डेंटल कॉलेज और फॉरेंसिक मेडिसिन, केईएम अस्पताल, मुंबई के मौखिक विकृति विभाग के संकाय के सम्मेलनों में भाग लिया और पुरस्कार जीते। डॉ. माला ने बताया कि उनके पीजी छात्रों ने उनके साथ डॉ अंजलि नरवाल, प्रोफेस्सोर एवं डॉ अंजू देवी, असोसीयट प्रोफेस्सोर के कुशल मार्गदर्शन में यह अवार्ड हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि पीजी अधिवेशन में डॉ. अखिल गिरधर, पीजी फाइनल ईयर ने सेशन बेस्ट पेपर जीता और ओवर आल, केस रिपोर्ट कैटेगरी में दूसरा और सेशन बेस्ट पोस्टर डॉ. शशिबाला ने सेशन बेस्ट पोस्टर और ओवरआल, रिव्यू पोस्टर कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया। आईएएफओ सम्मेलन में डॉ. आर. कीर्तिका और डॉ. अखिल गिरधर, पीजी फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स ने सेशन बेस्ट पेपर जीता और डॉ. शशिबाला, सेकेंड ईयर पीजी स्टूडेंट ने सेशन बेस्ट पोस्टर जीता। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके पीजी छात्रों पर गर्व है।
छात्रों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी ने डॉ. माला कम्बोज व पीजी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह अवार्ड प्राप्त करके संस्थान का नाम रोशन किया है। डॉ. तिवारी ने कहा कि उन्हें उनके कालेज की फैकल्टी व छात्रों पर गर्व है जो हमेशा कालेज का नाम हर प्रतियोगिता में रोशन करते हैं और कालेज को ऊचाईयों के शिखर तक ले जाने में उनका सहयोग कर रहे हैं।