अहमदाबाद। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए)ने क्रिकेटर पार्थिव पटेल के एक और कीर्तिमान बनाते हुए गुजरात की ओर से 100 रणजी मैच खेलने वाला पहला खिलाड़ी बनने पर उन्हें बधाई दी है। 2004 में रणजी ट्रॉफी का पहला मैच खेलने वाले पार्थिव, 2006 से लगातार गुजरात रणजी टीम के कप्तान हैं और सोमवार को जब सूरत के लाल•ााई कांट्रैक्टर स्टेडियम में वह विदर्•ा के खिलाफ अपनी टीम के साथ उतरे तो वह 100 रणजी मैच खेलने वाले गुजरात के पहले खिलाड़ी बन गए।
जीसीए के मीडिया मैनेजर मनीष शाह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि पार्थिव के नाम पहले से ही कई रिकार्ड हैं। गुजरात में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में उनका बड़ा योगदान है। नौ मार्च 1985 को जन्मे पार्थिव ने वर्ष 2002 में जब टीम इंडिया में पहली बार जगह बनाई तो वह विश्व में सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बनने के साथ ही •ाारतीय टीम में जगह पाने वाले गुजरात के पहले खिलाड़ी •ाी बन गए।
वह विश्व कप और आईपीएल खेलने वाले •ाी गुजरात के पहले खिलाड़ी रहे हैं। उनके नेतृत्व में ही गुजरात ने अब तक की अपनी इकलौती रणजी ट्रॉफी •ाी जनवरी 2017 में जीती थी। उनकी कप्तानी में गुजरात विजय हजारे ट्रॉफी और मुश्ताक अली ट्रॉफी •ाी जीत चुका है। पार्थिव के नाम पहले •ाारतीय टीम में जगह बनाने और बाद में वर्ष 2004 से रणजी ट्रॉफी खेलने का •ाी अनूठा रिकार्ड है।
पार्थिव रणजी ट्रॉफी में 6 हजार से अधिक रन बना चुके हैं और बतौर विकेटकीपर करीब 300 शिकार बना चुके हैं, जिनमें से लग•ाग 250 कैच हैं। उन्होंने अब तक कुल मिला कर प्रथम श्रेणी के 190 मैच खेले हैं। वह अब तक 25 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और दो टी 20 मैच •ाी •ाारत के लिए खेल चुके हैं।