- स्कूल बस हादसे में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि देते हुए परशुराम जयंती के मुख्य कार्यक्रम को किया जून तक स्थगित
Aaj Samaj (आज समाज), Parshuram Jayanti,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ की बैठक परशुराम भवन में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य ने की। बैठक का संचालन करते हुए सभा के सचिव ने कहा कि ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे के स्कूल बस हादसे में मारे गए बच्चों के प्रति गहरा दुख प्रकट करती है।
सबसे पहले इस हादसे में मारे गए बच्चों के प्रति दुख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात सभा की कार्रवाई को आगे बढ़ते हुए आगामी 10 मई 2024 को परशुराम जयंती मनाने के बारे में प्रस्ताव रखा गया। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने कनीना स्कूल बस हादसे में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि देते हुए परशुराम जयंती के मुख्य कार्यक्रम को जून तक स्थगित करने का प्रस्ताव रखा गया।
सभी सदस्यों ने राय व्यक्त की कि 10 मई परशुराम जयंती के दिन 9:15 बजे केवल हवन यज्ञ का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। सभी विप्र बंधु इस हवन यज्ञ में उपस्थित रहेंगे। प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य ने कहा सभी सदस्यों की राय है कि परशुराम जयंती का कार्यक्रम हम जून के पहले सप्ताह तक स्थगित कर दें और जून में धूमधाम से इस कार्यक्रम को मनाएं।
परशुराम जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए एक आवश्यक बैठक बाद में बुलाई जाएगी, जिसमें परशुराम जयंती जून में मनाने के बारे में रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस बैठक में ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ की कार्यकारिणी के काफी सदस्य मौजूद रहे।
- Chief Minister’s Wife Suman Saini: पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में देश की छवि बदली : सुमन सैनी
- Flag March: कनीना क्षेत्र में पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
Connect With Us : Twitter Facebook