Aaj Samaj, (आज समाज), Parshuram Jayanti,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ की माजरा चुंगी स्थित श्रीराम कॉलोनी में शनिवार शाम को भगवान परशुराम जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कॉलोनीवासियों ने भगवान परशुराम के जीवन को सर्वजाति व सर्वधर्म के हित में बताते हुए हवन व पूजा अर्चना कर प्रसाद भी वितरित किया।
बीती रात भजन कीर्तन कर प्रसाद भी किया गया वितरित
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. केसी गौड़ ने बताया कि भगवान विष्णु के छठे अवतार और अधर्म को पृथ्वी से मिटाने वाले भगवान परशुराम का जन्मोत्सव श्रीराम कॉलोनी के पुरुष और महिलाओं ने धूमधाम से मनाया। कॉलोनी में स्थित नवनिर्मित मंदिर में जहां एक और महिलाओं ने शनिवार रात्रि को भजन कीर्तन कर सर्वधर्म हिताय का संदेश दिया वहीं भगवान परशुराम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। हवन यज्ञ के उपरांत कॉलोनीवासियों को खीर पूरी का प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर कॉलोनी के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Theft in temple : मंदिर का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी