Aaj Samaj (आज समाज),Parshad Vijay Jain Panipat, पानीपत: पानीपत ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता विजय जैन का सोमवार को गांव दीवाना के अंबेडकर भवन में गांव वासियों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विजय जैन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते गक कहा कि जो मान सम्मान गांव वासियों द्वारा मुझे दिया गया है, मैं वक्त आने पर आपका यह ऋण ब्याज सहित चुकता करूंगा। आप लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा। जैन ने कहा है कि मैं राजनीति में समाज सेवा के लिए आया हूं। मैं अब से पहले भी समाज सेवा करता रहा हूं। पहले किसी और के माध्यम से समाज सेवा करता था, जिसका फायदा कुछ राजनीतिक लोग उठाते थे, पर मैं अब आप लोगों से जुड़ करके सीधे समाज सेवा कर रहा हूं। मेरे को धरातल पर आकर पता चला कि गरीबी क्या होती है।
विजय जैन का पगड़ी पहना कर व शॉल ओढ़ाकर के स्वागत किया
पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा कि भा विजय जैन एक प्रसिद्ध उद्योगपति के साथ-साथ एक प्रसिद्ध समाजसेवी भी हैं और शहर के कई धार्मिक व सामाजिक संगठनों से यह जुड़े हुए हैं। यह किसी भी व्यक्ति से भेदभाव नहीं करते। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक मनजीत भोकर ने विजय जैन का पगड़ी पहना कर व शॉल ओढ़ाकर के स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच देवेंद्र भोकर, पूर्व सरपंच धर्मवीर जून, ब्लॉक समिति सदस्य नरेश कुमार, बाल किशन, बलदेव अरोड़ा हनुमान, पंचायत सेक्रेटरी सुभाष, बलजीत, सतवीर, फौजी दिलबाग सिंह, रोहताश, बलबीर, ज्ञान सिंह, बीरा, मनोज कुमार, शीशपाल, अंग्रेज एडवोकेट, सुरेश, सुभाष सिंगला, रमेश मौर्य, मनोज सरोहा आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Sawan Somvar Special: सावन सोमवार व्रत में बनाएं ये दो तरह के स्वादिष्ट मीठे पकवान
यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर