Parminder Dhindsa resigns as Leader of Legislative Party: परमिंदर ढींडसा ने विधायक दल के नेता पद से दिया इस्तीफा

0
286

चंडीगढ़। पूर्व वित मंत्री और अकाली दल के परमिंदर ढींडसा ने शुक्रवार विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दे दिया। अकाली दल प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने जानकारी दी कि ढींडसा के इस्तीफा देते ही पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने साहनेवाल के विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लों को विधायक दल के नेता की कमान सौंपी।