नवीन मित्तल, शहजादपुर :
प्रदेश सरकार द्वारा गौशालाओं को दी जा रही भारी भरकम अनुदान राशि के बावजूद गौवंश की दुर्गति से रोषित परमार्थ सेवा सभा के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत शर्मा की अगुवाई में गौ प्रेमियों ने एक ज्ञापन सी एम के नाम नारायणगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में लगभग 600 के करीब गौशालाएं पंजीकृत है। इसके अलावा कई गैर पंजीकृत गौशालाएं भी कार्यरत है जिन्हें सरकार द्वारा अनुदान राशि दी जाती है। लेकिन इसके बावजूद भी गौवंश की गऊ शालाओं व बाहर भी इनकी दुर्गति हो रही है। बेसहारा व आवारा गौवंश सड़को पर घूम कर हादसों का शिकार हो रहा है। साथ ही दुर्घटनाओं का सबब भी बन रहे है जिससे जान माल की हानि हो रही है। गौवंश का बुरा हाल सनातन संस्कृति व धर्म के खिलाफ है मुख्यमंत्री से मांग की गई कि प्रदेश में चल रही सभी गौशालाओं की जांच की जाए व लापरवाही बरतने व गऊ माता की अनदेखी व दुर्दशा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।