Parliamentary Secretary Rampal Majra : मेरी फसल-मेरा ब्यौरा किसानों के लिए बनी अभिशाप: माजरा

0
171
कलायत के गांव रामगढ़ पांडवा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा।
कलायत के गांव रामगढ़ पांडवा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा।
  • भाजपा सरकार में हर तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार
  • राजपूत व गुर्जर समाज में चल रहे विवाद का सरकार को मैत्रीपूर्ण व पंचायती रूप से निकालना चाहिए हल

Aaj Samaj (आज समाज), Parliamentary Secretary Rampal Majra, मनोज वर्मा,कैथल: पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में लागू की गई स्कीम मेरी फसल- मेरा ब्यौरा किसानों के लिए अभिशाप बन गई है। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा में ई पोर्टल पर जमीन किसी की तथा फसल किसी की दर्शाई जा रही है जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वे उपमंडल के गांव रामगढ़ पांडवा में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। माजरा ने कहा कि उपमंडल के गांव बड़सीकरी, कमालपुर व मटौर के किसानों की मेरी फसल-मेरा ब्यौरा में जमीन किसी की तथा फसल किसी की दर्शाई गई है तथा किसान कई दिनों से रोष जता रहे हैं । लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है तथा स्कूलों में मास्टर नहीं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं, दफ्तर में कर्मचारी नहीं व थानों में पुलिस नहीं। कौशल रोजगार निगम युवाओं के भविष्य को अधंकार में डालने का काम कर रहा है।

आयुष्मान योजना में जमकर धांधली हुई है। मरे हुए लोगों का फर्जी इलाज कर दिया गया। पीपीपी के नाम पर 10 लाख गरीब परिवारों के राशन कार्ड काटने, 5 लाख बुजुर्गो की पेंशन काटने का जो महापाप इस सरकार ने किया है उसका हिसाब आने वाले चुनावों में हरियाणा की जनता चुन-चुनकर करेगी। माजरा ने कहा कि  भाजपा सरकार बिरादरियों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है। सरकार को चाहिए कि भाजपा को राजपूत व गुर्जर समाज में चल रहे विवाद को मैत्रीपूर्ण तरीके व पंचायती रूप से हल निकालना चाहिए।

यह भी पढ़े  : Reliance Foundation : एशियाई खेलों में रिलायंस फाउंडेशन से जुड़े एथलीटों का जलवा, 12 पदक जीते

यह भी पढ़े  : Haryana Yadav Mahasabha : राकेश यादव बने हरियाणा यादव महासभा के युवा उपाध्यक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook