Aaj Samaj (आज समाज), Parliamentary Bulletin, नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा अगले सप्ताह बुलाए गए संसद के विशेष में चार विधेयक पेश किए जाएंगे। संसदीय बुलेटिन में बुधवार को यह जानकारी दी गई। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक पांच दिन का विशेष सत्र बुलाया है।
पहले दिन इन मुद्दों पर होगी चर्चा
विशेष सत्र के पहले दिन यानी अगले सोमवार को राज्यसभा में 75 साल की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादों और सीख पर चर्चा होगी। वहीं 17 सितंबर यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन और विश्वकर्मा जयंती है और इसी दिन पीएम मोदी नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। सूत्रों के अनुसार, ध्वजारोहण के बाद ही संसद में कामकाज शुरू हो सकेगा, क्योंकि देश के फ्लैग कोड के अनुसार किसी भी सरकारी इमारत को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद ही यह दर्जा मिल पाता है।
राज्यसभा में ये बिल पेश किए जाएंगे
विशेष सत्र में राज्यसभा में पोस्ट आॅफिस बिल 2023 और मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से जुड़े बिल पेश किए जाएंगे। ये दोनों बिल राज्यसभा में पेश होने के बाद लोकसभा में रखे जाएंगे।
लोकसभा में ये बिल पेश किए जाएंगे
इसके अलावा लोकसभा में एडवोकेट्स अमेंडमेंट बिल 2023 और प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन आॅफ पीरियॉडिकल्स बिल 2023 पेश किए जाएंगे। ये दोनों बिल मानसून सत्र के दौरान 3 अगस्त को राज्यसभा से पास हो चुके हैं। इसके बाद 4 अगस्त को इन्हें लोकसभा में टेबल किया गया, लेकिन वहां मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते ये बिल पास नहीं हो सके।
यह भी पढ़ें :
- Weather Report: देश में कई जगह बारिश से मौसम सुहावना, हिमाचल में येलो अलर्ट
- Opposition Alliance INDIA: विधानसभा चुनावों से पहले ‘इंडिया’ में साझा रैलियों पर मतभेद, सीट शेयरिंग पर फॉर्म्युला तय नहीं
- Jammu-Kashmir Encounter: राजौरी और अनंतनाग में मुठभेड़, सेना के मेजर व कर्नल समेत 5 जवान शहीद, सेना का डॉग भी मरा
Connect With Us: Twitter Facebook