आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Parliament Winter Session Update): संसद का शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी लोकसभा और राज्यसभा के शेड्यूल को मैनेज करती है। पहले के निर्णय के अनुसार शीतकालीन सत्र सात दिसंबर को शुरू हुआ था, जो यह 29 दिसंबर तक चलना था। मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र का दसवां कार्यदिवस था और इस दौरान भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कुत्ते वाले बयान पर बीजेपी के सांसदों ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से जहां बयान को लेकर माफी की मांग की, वहीं खड़गे ने सफाई देते हुए कहा, उन्होंने जो कहा वह सदन के बाहर कहा है। सांसद व बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा, खड़गे ने रविवार को राजस्थान के अलवर में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, निराधार बातें कहीं और देश के सामने झूठ पेश करने की कोशिश की। इसके लिए उन्हें बीजेपी, संसद और इस देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। खड़गे ने अपनी मानसिकता की झलक दिखा दी है।
यह भी पढ़ें – Weather Today Update : कोहरा बना आफत, उत्तर भारत के पांच राज्यों में कल से शीतलहर
खड़गे ने अलवर में रविवार को कहा, हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा व राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा था, हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या किसी ने कोई कुर्बानी दी है? नहीं।
पीयूष गोयल ने कहा, स्वतंत्रता के बाद राष्टÑपित महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए और खड़गे जी इसका जीता जागता उदाहरण हैं। देश को खड़गे दिखा रहे हैं कि गांधी जी ने जो कहा वह सच था और मुख्य विपक्षी पार्टी के वह एक ऐसे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो बोलना नहीं जानते। जब तक वह माफी नहीं मांगते, उन्हें यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है।
यह भी पढ़ें – Telangana Crime News : तेलंगाना में पिता के सामने लड़की का सरेआम अपहरण, पढ़ और देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Connect With Us: Twitter Facebook
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…