Parliament Winter Session Day-14: लोकसभा से आज और 49 सांसद सस्पेंड

0
233
Parliament Winter Session Day-14
निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन करते विपक्ष के सांसद।

Aaj Samaj (आज समाज), Parliament Winter Session Day-14, नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्षी सांसदों का हंगामा आज भी जारी है और लोकसभा से आज और 49 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आज फिर विपक्षी सासंदों ने हंगामा शुरू कर दिया था। वहीं पहले से निलंबित सांसद विरोध में आज भी संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़े होकरसरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

  • शीतकालीन सत्र में निलंबित सांसदों की संख्या 141 हुई 

आज ये एमपी किए गए सस्पेंड

आज सस्पेंड किए गए सांसदों में सुप्रिया सुले, वी वेंथिलिंगम, शशि थरूर, गुरजीत सिंह औजला, सप्तगिरि उलाका, अदूर प्रकाश, कार्ति चिदंबरम, अब्दुल समद समदानी, मनीष तिवारी, प्रद्युत बादोर्लोई, गिरधारी यादव, गीता कोड़ा, फ्रांसिस्को सारदिन्हा, जगत रक्षम, एसआर पार्तिविवन, फारुख अब्दुला, ज्योत्सना महंत, ए गणेश मूर्ति, माला राय, वेलूसामी, ए चंदकुमार, सुदीप बंदोपाध्याय, डिंपल यादव, हसनैन मसूदी, दानिश अली, खदीदुल रहमान, राजीव रंजन सिंह, डीएनवी सेंथिल कुमार, संतोष कुमार, दुआल चंद्र गोस्वामी, रवनीत बिट्टू, दिनेश यादव, के सुधाकरन, मोहम्मद सादिक, एमके विष्णु प्रसाद, पीपी मोहम्मद फैजल, साजदा अहमद, जसवीर सिंह गिल, महाबली सिंह, अमोल कोल्हे, सुशील कुमार रिंकू, सुनील कुमार सिंह, एचटी हसन, एम धनुष कुमार, प्रतिभा सिंह, थोल थोलमावलम, चंद्रेश्वर प्रसाद, आलोक कुमार सुमन और दिलेश्वर कामत शामिल हैं।

सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं एमपी

बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में भारी नारेबाजी व नियमों के उल्लंघन के आरोप में बीते सप्ताह से अब तक 92 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। इनमें से 78 सांसदों को इसी सोमवार को और 14 अन्य को पिछले सप्ताह गुरुवार को सस्पेंड किया गया है। ऐसी चचार्एं हैं कि मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी गठबंधन के सांसद सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि साल 1989 में बोफोर्स मुद्दे पर तत्कालीन राजीव गांधी सरकार को घेरते हुए विपक्षी सांसदों ने सामूहिक इस्तीफे दिए थे। ऐसे में अब 92 सांसदों के निलंबन के बाद विपक्षी गठबंधन भी ऐसे ही किसी कदम पर विचार कर सकता है।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हंगामे से निपटने पर बनाई रणनीति

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की आज बैठक हुई। माना जा रहा है कि इस बैठक में विपक्ष के हंगामे को देखते हुए उससे निपटने की रणनीति बनाई गई है। बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook