Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और इससे पहले आज सर्वदलीय बैठक हुई। शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। सर्वदलीय बैठक में 30 राजनीतिक पार्टियों के कुल 42 नेता मौजूद रहे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी दलों से संसद के शांतिपूर्ण सत्र का आह्वान किया है। उन्होंने बैठक के बाद मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान किसी भी विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें: UP tension News: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हंगामा, वाहन फूंके, लाठीचार्ज
किरेन रिजिजू ने कहा, संसद में चर्चा के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने कई मुद्दे उठाए गए हैं और हम चर्चा को तैयार हैं, लेकिन हम सत्र में सभी का सहयोग चाहते हैं। इस दौरान संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में शांतिपूवर्क माहौल बना रहे। सदन ठीक से चले और कोई हंगामा न हो। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, संसद का हर सदस्य चर्चा में हिस्सा लेना चाहता है और सभी के सहयोग के साथ ही सभी की इसमें भागीदारी जरूरी भी है। सदन का काम सुचारू रूप से चलना महत्वपूर्ण है।
किरेन रिजिजू ने बताया कि शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होने वाला है लेकिन 26 नवंबर संविधान दिवस समारोह है जिसके मद्देनजर मंगलवार को सत्र नहीं होगा यानी लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज नहीं होगा। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, संविधान को अपनाए जाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को संविधान दिवस दोनों सदनों के सदस्यों के साथ संविधान भवन में सेलिब्रेट किया जाएगा और इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी
किरेन रिजिजू ने बताया संविधान दिवस पर हम कुछ अहम दस्तावेज जारी करेंगे जिसमें संविधान से जुड़ी कई चीजें पब्लिश होने जा रही हैं। उन्होंने कहा, कई लोगों को पता नहीं है कि संविधान निर्माण से पहले क्या प्रक्रियाएं अपनाई गईं। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक कोई साधारण पुस्तक नहीं है। इसमें जो तस्वीरें हैं व विवरण तथा मूल विचार हैं, उन्हें हम सभी को जनता तक पहुंचाने का प्रयास करना होगा।
ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने रेडियो कार्यक्रम में किया कई मुद्दों का जिक्र
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…