- भोपाल में बिल के समर्थन में उतरीं मुस्लिम महिलाएं
- विधेयक के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया
Kiren Rijiju Introduces Wakf Bil, (आज समाज) नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश कर दिया है। कई राजनीतिक दल इसके विरोध में हैं तो कई समर्थन में हैं। रिजिजू ने कहा है कि यह विधेयक देश के हित में है। उन्होंने कहा, संशोधन नहीं लाते तो संसद भी वक़्फ प्रॉपर्टी होता। बता दें कि कई राजनीतिक दल विधेयक के विरोध में हैं तो कई समर्थन में हैं। वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष रहे भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि संसद में पारित होने के लिए रखे जाने वाले इस विधेयक से गरीब और पसमांदा मुसलमानों को लाभ होगा।
चंद्रबाबू नायडू और नीतीश ने किया है समर्थन का ऐलान
चंद्रबाबू नायडू (chandrababu Naidu) की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रमुख नीतीश कुमार ने विधेयक का समर्थन देने की घोषणा की है। दोनों दलों ने अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप भी जारी किया है। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने भी विधेयक को अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने पार्टी के सांसदों को निर्देश दिया है कि वे इस विधेयक का समर्थन करें। भोपाल में मुस्लिम महिलाएं बिल के समर्थन में उतरीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है।
राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों के साथ की चर्चा
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ वक्फ विधेयक पर कांग्रेस के रुख पर चर्चा की। बैठक में लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई, महासचिव केसी वेणुगोपाल, सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी, के सुरेश समेत कई अन्य नेता शामिल हुए। बैठक में विधेयक पर कांग्रेस पार्टी के रुख को मजबूती से पेश करने की रणनीति पर चर्चा की गई।
जानें क्या बोले कांग्रेस के ये सांसद
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सदन में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने से पहले संसद के सामने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया। वह काले कपड़े पहने और एक तख्ती थामे हुए थे, जिस पर लिखा था, वक्फ विधेयक को अस्वीकार करें। विधेयक पेश किए जाने से पहले लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने विधेयक का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि इससे देश में शांति भंग होगी। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने राज्य में भाजपा पर हमला बोलते हुए उन पर केवल राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लोगों की कठिनाइयों को समझती है।
ये भी पढ़ें : Jagdambika Pal: वक्फ संशोधन विधेयक से गरीब व पसमांदा मुसलमानों को लाभ होगा, लोकसभा में आज पेश किया जाएगा बिल