Parliament Today Updates,(आज समाज), नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12वां दिन है और आज फिर विपक्षी सांसदों ने कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में हंगामा कर दिया जिसके चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju) ने राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (no-confidence motion) को लेकर कांग्रेस की कड़ी आलोचना की।
किरेन रिजिजू ने कहा, अगर विपक्ष ने सभापति की गरिमा पर हमला किया तो हम उसकी रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना है और पूरे देश ने देखा है कि उसने सदन की गरिमा को बनाए रखा है। उन्होंने विपक्ष की भी आलोचना करते हुए कहा, अगर आप कुर्सी का सम्मान नहीं कर सकते तो आपको सदस्य होने का कोई अधिकार नहीं है।
रिजिजू ने कहा, हमने देश की संप्रभुता की रक्षा करने की शपथ ली है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस के बीच कथित संबंधों का मुद्दा भी उठाया और दावा किया कि कांग्रेस भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है। रिजिजू ने कहा, आप देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े हैं। चेयरमैन के खिलाफ नोटिस दिया गया है। ऐसा चेयरमैन मिलना मुश्किल है।
किरेन रिजिजू ने कहा, हम नोटिस के नाटक को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने सोरोस और कांग्रेस के बीच क्या संबंध है? इसका खुलासा होना चाहिए। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सदस्य मंत्री के भाषण का विरोध करने के लिए खड़े हो गए और शोरगुल के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
बता दें कि विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक ने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ उच्च सदन के महासचिव को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था। इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व में कांग्रेस अडाणी मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है और संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया।
ये भी पढ़ें : Pranab Mukherjee: पीएम मोदी ने वर्षगांठ पर प्रणब मुखर्जी को किया याद
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…