Today Parliament News, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन आज लोकसभा में जहां सांसद हेमा मालिनी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार व वहां मंदिरों में हो रही तोड़फोड़ का मुद्दा उठाया, वहीं राज्यसभा और संसद के बाहर विपक्षी सांसदों ने किसान और अडाणी मुद्दे पर हंगामा किया।
रेलवे (संशोधन) विधेयक, 2024 लोकसभा में पेश
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में रेलवे (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया। रेलवे के आपरेशन, विकास और अन्य विभागों में नए नियमों से जुड़ा यह बिल पुराने विधेयक रेलवे अधिनियम, 1989 को संसोधित करेगा। राज्यसभा में कई विपक्षी नेता किसान मामले में नारेबाजी करते हुए आसन के पास पहुंच गए, जिस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कड़ी आपत्ति जताई।
जानें क्या बोलीं मथुरा एमपी हेमा मालिनी
मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी ने कहा, बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों, विशेष तौर पर इस्कॉन और इसके भक्तों को निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा, हिंदुओं की ऐसी हालत देखकर मैं परेशान हूं और यह न सिर्फ विदेशी संबंधों का मसला है, बल्कि यह भारत में कृष्ण के भक्तों की भावनाओं से भी जुड़ा मामला है।
नहीं चलेंगे घड़ियाली आंसू : जगदीप धनखड़
राज्यसभा में विपक्ष के रवैये पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, घड़ियाली आंसू और शोर-शराबा यहां नहीं चलेगा। उन्होंने प्रदर्शनकारी विपक्षी सांसदों से कहा कि आप अपने हित के लिए किसानों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। विपक्ष के नेता वेल के पास आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसे किसान विरोधी बता रहे थे। इस बीच धनखड़ ने उन्हें खड़े होकर तगड़ी फटकार लगाई।
प्रदर्शन को लेकर लोकसभी अध्यक्ष ने जताई नाराजगी
‘इंडिया’गठबंधन के नेता अडाणी के मामले में ससंद के मकर द्वार पर प्रदर्शन कर रहे थे, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताई। उन्होंने विपक्षी सांसदों से संसद के गेट पर प्रदर्शन न करने का आग्रह किया। लोकसभी स्पीकर ने बताया कि कई महिला सांसदों ने शिकायत कर कहा है कि विपक्ष के प्रदर्शन के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें : Maharashtra Govt Updates: फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम, सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए