Lok Sabha adjourned sine die, (आज समाज), नई दिल्ली: लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई है। यह 18वीं लोकसभा का चौथा सत्र था। 31 जनवरी, 2025 को यह सत्र शुरू हुआ था और सत्र के दौरान हमारी 26 बैठकें हुईं। बता दें कि एक दिन पहले ही बहुचर्चित वक्फ संशोधन विधेयक 2025 संसद में पारित हुआ। इसके बाद आज लोकसभा का बजट सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। संसद के मानसून सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होगी, जिसकी तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें : Amit Shah On Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक अन्याय और भ्रष्टाचार का अंत
सत्र में पेश किए गए 10 सरकारी विधेयक : ओम बिरला
स्पीकर ओम बिरला ने अपने समापन भाषण के दौरान निचले सदन को संबोधित करते हुए कहा कि 31 जनवरी को सत्र शुरू होने से लेकर अब तक संसद के निचले सदन में 26 बैठकें हुईं और कुल संख्या लगभग 118 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा, सत्र के दौरान 10 सरकारी विधेयक पेश किए गए और वक्फ संशोधन विधेयक तथा मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक समेत 16 विधेयक पारित किए गए।
सदन में गुरुवार को 202 सदस्यों ने लोक महत्व के मामले उठाए
लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में कुल 173 माननीय सदस्यों ने भाग लिया, जबकि केंद्रीय बजट पर चर्चा में 169 सदस्यों ने भाग लिया। शून्यकाल के दौरान गुरुवार को सदन में 202 सदस्यों ने लोक महत्व के मामले उठाए, जो किसी भी लोकसभा में एक दिन में शून्यकाल के दौरान उठाए गए मामलों की संख्या का रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़ें : PM Modi: वक्फ संशोधन विधेयक का संसद के दोनों सदनों में पारित होना महत्वपूर्ण क्षण
बिरला ने कहा, मैं सभापति की मेज पर बैठे अपने सहयोगियों, प्रधानमंत्री, संसदीय कार्य मंत्रियों, विपक्ष के नेता, विभिन्न दलों के नेताओं और सदस्यों, महासचिव, लोकसभा सचिवालय और सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा संबंधित एजेंसियों को सदन की कार्यवाही के संचालन में उनकी सहायता के लिए धन्यवाद देता हूं।
विधेयक का नाम बदलकर ‘उम्मीद’ रखा जाएगा
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 का नाम बदलकर उम्मीद (एकीकृत वक्फ प्रबंधन सशक्तीकरण दक्षता और विकास) विधेयक रखा जाएगा। वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा करने वाली लोकसभा ने बुधवार को मैराथन बहस के बाद आधी रात के बाद इसे पारित कर दिया। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने नकारात्मक रुख अपनाया है।
ये भी पढ़ें : Dara Shikoh Foundation ने वक्फ संशोधन विधेयक पास होने पर पटाखे फोड़े, मिठाई बांटी