Scuffle In Parliament Premises, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन है और इससे पहले आज फिर दोनों सदनों में हंगामा हुआ और कार्यवाही पहले दो बजे तक, फिर पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी। इस बीच आज विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक और बीजेपी के सांसदों के बीच संसद परिसर में उस समय धक्का-मुक्की हो गई जब वे राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मंगलवार को बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई और झड़प में बीजेपी के दो सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक सांसद प्रताप सारंगी और दूसरे मुकेश राजपूत शामिल हैं। दोनों को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बीजेपी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया है।
प्रताप सारंगी ने कहा, राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। उन्होंने कहा, मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था। इसी दौरान राहुल आए और उन्होंने एक सांसद को धक्का दिया जो फिर मेरे ऊपर गिर गया। अपने बचाव में राहुल गांधी ने कहा, मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, भाजपा सांसद मुझे रोकने, मुझे धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए यह हुआ।
राहुल ने कहा, मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया गया, लेकिन हम धक्का-मुक्की से प्रभावित नहीं होते। संसद परिसर में अफरा-तफरी के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दो बजे दोबारा जब संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो सांसदों के बीच धक्का मुक्की को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ और कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने हाथापाई को लेकर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
संसद परिसर में अफरा-तफरी के बीच घायल हुए सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों सांसदों को फोन कर उनका हालचाल जाना। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद जोशी घायल सांसदों को देखने के लिए आरएमएल अस्पताल पहुंचे। शिवराज चौहान ने कहा, घायल सांसद को टांके लगाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस घटना को राहुल गांधी की गुंडागर्दी बताया।
संसद में धक्का-मुक्की का मामला थाने पहुंच गया है। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, अनुराग ठाकुर और हिमांग जोशी गुरुवार को राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे। उन्होंने एफआईआर में हाथापाई के दौरान पार्टी के सांसदों,सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल होने का दावा किया है।
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया और कहा कि संसद शारीरिक शक्ति दिखाने की जगह नहीं है। उन्होंने कहा, विपक्षी सांसद हर दिन संसद परिसर में नारेबाजी कर रहे हैं। बीजेपी के सांसद कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही गलत सूचनाओं के खिलाफ पहली बार मकर द्वार पर विरोध कर रहे थे। रिजिजू ने कहा, कांग्रेस सांसदों ने धक्का दिया, मारपीट की। राहुल को धक्का देने का अधिकार किसने दिया है?
ये भी पढ़ें : Bangladesh: भारतीय मौलाना साद और बांग्लादेश के मौलाना जुबैर के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, 4 लोगों की मौत
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने एक बार फिर स्टेज पर ऐसा…
US President-elect Donald Trump, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी समयानुसार…
हरियाणा के बिजली मंत्री बोले- मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में…
Haryana New Airport: हरियाणा में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है।…
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन से जुड़े विषयों पर की चर्चा Kaithal News…
Rajouri Mysterious Disease, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रहस्यमयी बीमारी लगातार कहर…