Parliament Update: पीएम मोदी पर आरोपों को लेकर राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

0
353
Parliament Update
पीएम मोदी पर आरोपों को लेकर राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Parliament Update): कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा कल संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए आरोपों को लेकर बीजेपी ने उनके खिलाफ सदन की अवमानना के तहत कार्रवाई की मांग की है। पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले में विशेषाधिकार के तहत राहुल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है। राहुल ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में लोकसभा में पीएम के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाए थे।

पीएम मोदी पर निराधार आरोप लगाए : बीजेपी

बीजेपी सांसद निशिकांत ने कहा कि राहुल ने पीएम मोदी पर निराधार आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल ने कोई तथ्य भी प्रस्तुत नहीं किए और ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दें कि बजट सत्र की शुरुआत से ही अडाणी कंपनी के शेयरों के मुद्दे पर बीजेपी व कांग्रेस में संसद में जमकर घमासान मचा है। विपक्षी दल लगातार से मामले पर चर्चा की मांग के साथ ही इसकी जेपीसी से जांच की मांग कर रहे हैं।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा में नोटिस

बीआरएस (पुराना नाम टीआरएस) के राज्यसभा सांसद के केशव राव ने अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी समूह की अन्य कंपनियों पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर चर्चा की मांग करते हुए नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन आॅफ बिजनेस नोटिस दिया।

यह भी पढ़ें –Weather 8 February Update: उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, पहाड़ों में फिर बारिश व बर्फबारी का अनुमान

Connect With Us: Twitter Facebook 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.