Parliament Today Updates: संविधान अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा आज से, राजनाथ कर सकते हैं शुरूआत

0
135
Parliament Today Updates: संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू होगी विशेष चर्चा
Parliament Today Updates: संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू होगी विशेष चर्चा
  • राज्यसभा में अमित शाह 16 को करेंगे बहस की शुरुआत
  • लोकसभा में अपना पहला भाषण दे सकती हैं प्रियंका गांधी

Parliament Winter Session, 2024, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 14वां दिन है और आज संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा शुरू होने वाली है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) बहस की शुरूआत कर सकते हैं। बहस दो दिन होगी और आज इसके दोपहर 12 बजे शुरू होने की उम्मीद है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 12 से अधिक नेताओं के बहस में भाग लेने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर की शाम को चर्चा का जवाब देंगे।

ये भी पढ़ें : Tamil Nadu News: निजी अस्पताल में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत

बीजेपी व कांग्रेस ने जारी किया है व्हिप

बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने अपने सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ‘तीन लाइन व्हिप’ जारी किया है। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह 16 दिसंबर को राज्यसभा में बहस की शुरुआत करेंगे। केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा बहस के दौरान लोकसभा में अपना पहला भाषण दे सकती हैं।

ये भी पढ़ें : PM Modi: प्रधानमंत्री आज प्रयागराज को देंगे 6,670 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

20 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था और यह 20 दिसंबर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र के दौरान शुरू से संसद के दोनों सदनों में विपक्ष लगातार उद्योगपति गौतम अडाणी, मणिपुर व संभल हिंसा जैसे मुद्दों पर हंगामा कर रहा है। वहीं सत्ता पक्ष हंगेरियन-अमेरिकी अरबपति परोपकारी जॉज सोरोस व कांग्रेस के बीच रिश्तों को लेकर विपक्षी पार्टी पर हमलावर है। व्यवधानों के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही अब तक लगातार स्थगित की जाती रही है।

ये भी पढ़ें : RBI Bomb Threat: भारतीय रिजर्व बैंक को उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में मिला ईमेल