Parliament: संसद में आज फिर मणिपुर, संभल व अडाणी मामले में हंगामे के आसार, प्रियंका गांधी और रविंद्र चव्हाण लेंगे शपथ

0
120
Parliament: संसद में आज फिर मणिपुर, संभल व अडाणी मामले में हंगामे के आसार, प्रियंका गांधी और रविंद्र चव्हाण लेंगे शपथ
Parliament: संसद में आज फिर मणिपुर, संभल व अडाणी मामले में हंगामे के आसार, प्रियंका गांधी और रविंद्र चव्हाण लेंगे शपथ

Parliament Winter News, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा है और उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुई हिंसा के अलावा मणिपुर व गौतम अडाणी मुद्दे पर आज फिर दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं। इस बीच केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद का उपचुनाव जीतीं प्रियंका गांधी वाड्रा आज संसद में सांसद पद की शपथ लेंगी। नांदेड़ लोकसभा सीट से उपचुनाव जीतने वाले रवींद्र वसंतराव चव्हाण भी आज सांसद पद की शपथ लेंगे।

अडानी समूह पर ये हैं आरोप 

बता दें कि अडाणी समूह के संस्थापक अध्यक्ष गौतम अडानी और अन्य पर अमेरिकी अदालत में सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंध हासिल करने के लिए रिश्वत देने के आरोप लगाए गए हैं और इसी को लेकर संसद शुरू होने के पहले दिन (25 नवंबर) से विपक्ष बवाल काट रहा है। विपक्ष अडाणी सहित अन्य मुद्दों मुद्दों पर शुरू से चर्चा की मांग कर रहा है। कांग्रेस के सांसद रणदीप सुरजेवाला ने अडाणी मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। उन्होंने नियम 267 के तहत राज्यसभा में बिजनेस सस्पेंशन का नोटिस दिया है।

कल भी बिना कामकाज के स्थगित हुई कार्यवाही

सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र का  पहला दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया था। उस दिन भी अडाणी मामले के अलावा  बेरोजगारी और महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों पर दोनों सदनों में हंगामा हुआ जिसके कारण लोकसभा और राज्यसभा स्थगित कर दी गई। दूसरे दिन संविधान दिवस की वजह से संसद में कामकाज नहीं हुआ। तीसरे दिन बुधवार को कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने मणिपुर, अडाणी व मणिपुर मामले में जमकर हंगामा किया जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बिना कामकाज समाप्त करनी पड़ी।

आरोपों से इनकार करेंगे अडाणी : राहुल

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी समूह पर लगे आरोपों पर बुधवार को कहा, सरकार उन्हें बचा रही है। उन्होंने कहा, अडानी आरोपों से इनकार करेंगे। सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है और गौतम अडानी पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपए का आरोप है, इसके बावजूद उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सरकार को उन्हें बचाने के बजाए गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Cyclone Alert: शाम तक चक्रवात में बदलेगा बंगाल की खाड़ी पर बना दबाव, चेतावनी जारी