Parliament Winter Session, (आज समाज), नई दिल्ली: अडाणी और मणिपुर हिंसा मामले में विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन था और सुबह 11 बजे आज जैसे ही दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी दलों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
बिना किसी महत्वपूर्ण कार्य के कार्यवाही स्थगित
स्थिति को देखते हुए पहले कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित की गई। उसके बाद 12 बजे जब कार्यवाही फिर शुरू हुई तो विपक्ष ने दोबारा हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद बिना किसी महत्वपूर्ण कार्य के फिर से कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
अडानी समूह और अन्य पर रिश्वत देने के आरोप
बता दें कि सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंध हासिल करने के लिए रिश्वत देने के आरोप में अडानी समूह के संस्थापक अध्यक्ष गौतम अडानी और अन्य पर अमेरिकी अदालत में अभियोग चलाने का मुद्दा सामने आया है और इसी को लेकर विपक्षी दल संसद में हंगामा कर रहे हैं। सत्र के पहले दिन सोमवार को भी विपक्षी सदस्यों ने अडानी सहित विभिन्न मुद्दे उठाने की कोशिश की थी। उस दिन भी हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा स्थगित कर दी गई थी।
25 नवंबर को शुरू हुआ है शीतकालीन सत्र
बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में अपने पारंपरिक संबोधन में सभी सांसदों से महत्वपूर्ण मुद्दों पर रचनात्मक चर्चा करने की अपील की थी। संसद ने मंगलवार को संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत करने के लिए संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कार्यक्रम में भाषण दिया।
सरकार अडानी को बचा रही : राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी समूह पर लगे आरोपों पर कहा, सरकार उन्हें बचा रही है। अडानी आरोपों से इनकार करेंगे। सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है और गौतम अडानी पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपए का आरोप है, इसके बावजूद उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सरकार को उन्हें बचाने के बजाए गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Former Attorney General Rohatgi: अमेरिकी अभियोग में गौतम अडानी और अन्य के खिलाफ रिश्वत का कोई आरोप नहीं
ये भी पढ़ें: Parliament Session: मणिपुर-अडाणी मुद्दे पर कार्यवाही शुरू होते ही संसद में हंगामा