Parliament Session: नीट मामले पर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा

0
62
Parliament Session नीट मामले पर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा
Parliament Session: नीट मामले पर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा

Uproar In Parliament On NEET Issue, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के मामले पर आज जमकर हंगामा हुआ। सुबह जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, लोकसभा में विपक्ष ने नीट में हुई धांधली पर चर्चा की मांग की। इस पर अध्यक्ष ओम बिरला ने बाद में चर्चा करने को कहा, लेकिन विपक्ष अपनी इस मांग पर अड़ा रहा। उसका कहना था कि सदन में पहले नीट पर चर्चा होनी चाहिए।

कार्यवाही फिर शुरू होने पर दोहराई अपनी मांग

मामला शांत न होता देखकर पहले सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। जब बारह बजे कार्यवाही फिर शुरू हुई, विपक्ष के सदस्यों ने दोबारा नीट से जुड़े मामलों पर चर्चा की अपनी मांग दोहराई। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि वे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं।

संसद के कुछ नियम होते हैं, जिनका पालन जरूरी

ओम बिरला ने कहा कि संसद के कुछ नियम होते हैं, जिनका पालन करना होता है। समितियां गठित करनी होती हैं। इस पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि छात्रों को इसकी जानकारी नहीं है। वे केवल न्याय की मांग कर रहे हैं। सदन में हंगामा जारी रहने पर लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। सदन में हंगामे के बीच तृणमूल कांग्रेस के सदस्य एस के नुरुल इस्लाम ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान देंगे हर चर्चा का जवाब : रिजिजू

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके के सदस्यों के हंगामे के बीच किरेन रिजिजू ने कहा कि यह पहला मौका है जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव लेने से पहले विपक्ष किसी मुद्दे पर चर्चा की मांग करता दिख रहा है। उन्होंने कहा, मैं विपक्ष को आश्वासन देता हूं कि धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आप जिस भी मुद्दे को उठाएंगे, हम उसका जवाब देंगे।

सदस्यों को कार्यवाही बाधित करने के लिए नहीं चुना : बिरला

संसद के सदस्यों की नारेबाजी के बीच ओम बिरला ने कहा कि लोगों ने इस सदन में सदस्यों को इसलिए चुना है ताकि वे मुद्दों को उठा सकें और उन पर चर्चा कर सकें। कार्यवाही बाधित करने के लिए नहीं चुना है। उन्होंने विपक्ष से सवाल करते हुए कहा, ‘सड़क पर प्रदर्शन और सदन के अंदर प्रदर्शन के बीच अंतर है। आप नहीं चाहते कि सदन चले? आप धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नीट पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं?’

कांग्रेस की सदन की कार्यवाही न चलने देने की प्रवृत्ति अनुचित

किरेन रिजिजू ने बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि सरकार की तरफ से हमने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी मुद्दा उठाया जाएगा, हम उस पर विस्तृत जानकारी देंगे। उन्होंने कहा, हम सदस्यों को एक बार फिर आश्वस्त करते हैं कि सरकार चर्चा के लिए हमेशा तैयार है, पर सदन की कार्यवाही को बाधित करके कांग्रेस द्वारा सदन की कार्यवाही नहीं चलने देने की जो प्रवृत्ति अपनाई जा रही है, वह सही नहीं है। रिजिजू ने कहा, मैं इसकी निंदा करता हूं और अपील करता हूं कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।