Parliament Session: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के रवैये पर जताई गहरी नाराजगी

0
108
Parliament Session लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के रवैये पर जताई गहरी नाराजगी
Parliament Session : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के रवैये पर जताई गहरी नाराजगी

Parliament Session July 2, आज समाज, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान आज संसद में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। पीएम ने जैसे ही राष्ट्रपति के भाषण पर लोकसभा में लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देना शुरू किया, विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित अन्य दलों के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री ने इसके बावजूद अपना भाषण जारी रखा। विपक्ष के इस रवैये पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बेहद गुस्सा हो गए और उन्होंने विपक्षी नेताओं के प्रति गहरी नाराजगी जताई।

ओम बिरला ने पहले विपक्षी नेताओं को आराम से समझाना शुरू किया, लेकिन वे नहीं माने तो वह भड़क गए। स्पीकर ने कहा, आदरणीय सदस्यों अब प्रधानमंत्री जी बोलेंगे। मैंने मणिपुर के एक सदस्य को पहले ही बोलने का मौका दे दिया है। ओम बिरला, नो ये तरीका ठीक नहीं, एक मिनट, एक मिनट बैठिए प्लीज बैठिए, कहते नजर आए। पीएम के भाषण के दौरान कांग्रेस व अन्य दल के नेता वेल में आ गए। ओम बिरला ने इस पर फिर अपनी नाराजगी जताई।

पांच साल ऐसे चलने वाला नहीं : मोदी

पीएम ने कांग्रेस पार्टी को संबोधित करते हुए कहा, पांच साल ऐसे चलने वाला नहीं है। आप देश की सबसे पुरानी पार्टी हो, आप जो यह कर रहे हो, वो तरीका ठीक नहीं है.ह्ण पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ह्यलंबे अरसे तक देश ने तुष्टीकरण के शासन के मॉडल को भी देखा और हमने धर्मनिरपेक्षता का जो प्रयास किया वो भी देखा। हम तुष्टीकरण नहीं संतुष्टीकरण के विचार को लेकर चले हैं।

मोदी ने कहा, कल और आज कई मान्य सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। विशेष कर जो पहली बार सांसद बनकर हमारे बीच आए हैं और उनमें से कुछ साथियों ने अपने जो विचार व्यक्त किए, संसद के नियमों का पालन करते हुए किए, उनका व्यवहार ऐसा था जैसे एक अनुभवी सांसद का होता है और इसलिए प्रथम बार आने के बावजूद भी उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया है और उन्होंने अपने विचारों से इस परिचर्चा को और अधिक मूल्यवान बनाया है।