Parliament Session 2024 : 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी रहा

0
131
Parliament Session 2024 : 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी रहा

Parliament Session 2024 | अजीत मेंदोला | नई दिल्ली | 18 वीं लोकसभा के पहले विशेष सत्र ने भविष्य की राजनीति की बहुत कुछ संकेत दे दिए।सरकार और विपक्ष के रुख से साफ है कोई पीछे नहीं हटेगा। लड़ाई एक तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी दिखाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ताकतवर विपक्ष की परवाह किए बिना अपने तरीके से ही फैसले किए और विपक्ष खास तौर पर कांग्रेस को ही टारगेट रखा। मुख्यरूप से राहुल गांधी और गांधी परिवार दोनों सदनों में पीएम के निशाने पर रहे।

पहली बार प्रतिपक्ष के नेता पद की जिम्मेदारी संभाल रहे राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को टारगेट कर हमला बोला।उन्होंने इस बात की कोई परवाह नहीं की कि सदन के नेता और प्रधानमंत्री मोदी को बोलने दिया जाए। पीएम मोदी के भाषण के दौरान राहुल गांधी ने जो रणनीति अपनाई वह किसी भी लिहाज पद की गरिमा के अनुरूप नहीं थी।

उसी के परिणाम स्वरूप पीएम ने फिर दोनों सदनों में राहुल और गांधी परिवार पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ा।विपक्ष और सरकार की यह लड़ाई मुद्दों से अलग हट कुछ निजी होती दिखी। अभी शुरुआती दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष ने एक जुटता दिखाने की कोशिश की है। राहुल गांधी पूरे विपक्ष को लीड करते दिखे।लेकिन सवाल यही है कि विपक्ष क्या पूरे पांच साल साथ रहेगा।

टकराव की शुरुआत राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण से की

दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विपक्ष का रुख भांप खुद ही मोर्चा संभाल गांधी परिवार को दोनों सदनों में अपने तरीके से टारगेट किया। हालांकि टकराव की शुरुआत राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण से की फिर पीएम मोदी ने उसी हिसाब से दोनों सदनों में हमला बोला। कांग्रेस के रुख से ऐसा लग रहा है कि वह अभी पूरी तरह से चुनावी मूड में है।क्योंकि दोनों सदनों में कांग्रेस ने ठीक उसी तरह का व्यवहार किया कि जैसे इस सत्र के बाद उसे चुनाव में जाना है। कांग्रेस सरकार पर जो भी आरोप लगाए लेकिन वह संसद में कतई भी काम काज के मूड में नहीं दिखाई दी।

विपक्ष ने भी हंगामे में उसका पूरा साथ दिया। 18 वीं लोकसभा की के पहले दिन ही विपक्ष के तेवरों से साफ हो गया था कि वह संसद में कामकाज नहीं होने देगी। लेकिन कांग्रेस ने जिस संविधान को सरकार को घेरने का हथियार बनाया वही उल्टा पड़ता दिखाई दिया। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी और सत्ताधारी दल बीजेपी ने संविधान को लेकर पुराने मामले उखाड़ने शुरू कर दिए। राष्ट्रपति के अभिभाषण में आपातकाल को लेकर कांग्रेस को सीधे निशाने पर लिया।

अभिभाषण पर दोनों सदनों में चर्चा हुई तो कांग्रेस को पीछे हटना पड़ा

इसके बाद जब अभिभाषण पर दोनों सदनों में चर्चा हुई तो कांग्रेस को पीछे हटना पड़ा। संविधान के बजाए भीमराव अंबेडकर को लेकर एक दूसरे पर निशाना साधा गया। भाजपा के सदस्यों ने कांग्रेस पर चुनाव हराने और उपेक्षा का आरोप लगाया तो कांग्रेस संघ के मुखपत्र में लिखी एक टिप्पणी को लेकर भाजपा पर हमला बोला। लोकसभा ने राहुल गांधी ने पीएम मोदी के भाषण के दौरान हंगामे का नेतृत्व कर गलत शुरुआत की तो राज्यसभा में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी नेता सोनिया गांधी पर हमला होता देख सदन से वाक आउट कर दिया।

कारण बताया अंबेडकर और झूठ बोल सदन को गुमराह करने। सच और झूठ को लेकर लड़ाई आगे बढ़ती जा रही है। अग्निवीर योजना को लेकर राहुल ने सदन के बाद आज एक वीडियो जारी कर सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। लेकिन बाद में जब सच सामने आया तो राहुल फिर गलत साबित हुए। राहुल ने एक अग्नि वीर का जिक्र कर कहा कि सरकार ने उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया जबकि शहीद के परिवार ने स्वीकार किया किया कि उन्हें मुवावजा मिला है। ये सच और झूठ की लड़ाई बजट सत्र में भी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में तेज बारिश से शहर हुआ जलमग्न, नगर निगम अधिकारियों के सफाई के दावों की खुली पोल

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : आईएमटी खुड़ाना के कार्य की प्रगति को लेकर चंडीगढ से उच्च अधिकारियों की टीम 5 जुलाई को आएगी महेंद्रगढ़

यह भी पढ़ें : Narnaul News : जुलाई माह को डेंगू रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा : डॉ. मनीष यादव

यह भी पढ़ें : Narnaul News : बारिश के कारण जलभराव को लेकर अलर्ट रहें अधिकारी : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

यह भी पढ़ें :  Narnaul News : नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने काटे स्कूल बसों के चालान

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : लोकगीतों के जरिए बताई हैप्पी कार्ड की खासियत

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : समर एडवेंचर कैम्प के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों का दल मनाली के लिए रवाना

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : नेशनल चैंपियनशिप में महेंद्रगढ़ की दृष्टि सोनी ने जीता स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार रोटरी इंटरनेशनल के मानद सदस्य मनोनीत

यह भी पढ़ें : Ambala News : जल संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें आमजन और सभी सरकारी विभाग: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में हो रहे तत्काल समाधान, आमजन कर रहे सीएम का धन्यवाद

यह भी पढ़ें : Ambala News : सीएम नायब सिंह की घोषणा के बाद खुशी से झूम उठे सरपंच

यह भी पढ़ें : Ambala News : परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने सुनी आमजन की समस्याएं, मौके पर किया निवारण