Parliament Session 2024 : स्पीकर बिड़ला को भी आता है गुस्सा, कड़क हेड मास्टर का रूप दिखने लगा

0
8
Parliament Session 2024 : स्पीकर बिड़ला को भी आता है गुस्सा, कड़क हेड मास्टर का रूप दिखने लगा
Parliament Session 2024 : स्पीकर बिड़ला को भी आता है गुस्सा, कड़क हेड मास्टर का रूप दिखने लगा

Parliament Session 2024| अजीत मेंदोला। नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को भी गुस्सा आता है। गुरुवार को उनका गुस्सा दिखाई भी दिया। अमूमन बिड़ला हमेशा मुस्कराते हुए ही दिखाई देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में उनकी मुस्कान वाली छवि का जिक्र भी कर चुके हैं। बिड़ला जानते हैं कि दूसरी पारी में चुनौतियां ज्यादा है। इसलिए इस बार उन्होंने शुरूआत में ही कड़क हेड मास्टर की छवि बनाने की कोशिश की है।

आज जब मौका मिला तो उन्होंने गुस्से का प्रदर्शन कर सदस्य को सीख दी कि आपत्ति किस पर जतानी है किस पर नहीं। आपकी सलाह की जरूरत नहीं है बैठिए आप। ये सदस्य थे दीपेंद्र हुड्डा। हुड्डा जानते थे कि उनके बॉस राहुल गांधी सदन में है। उन्होंने भी मौका देख बॉस के पसंदीदा विषय पर स्पीकर को खड़े हो कर आपत्ति पर बोलने लगे।

दीपेंद्र हुड्डा को बोले बिड़ला, आपकी सलाह की जरूरत नहीं है बैठिए

मामला कुछ इस तरह का था कि कांग्रेस के सदस्य शशि थरूर ने आज शपथ ली। जैसा कि उनके नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक संविधान बचाओ की मुहिम छेड़ी हुई थी। उसे थरूर ने आगे बढ़ाने की कोशिश की। मतलब उन्होंने भी संविधान की एक बुक ले शपथ ली और जय संविधान, जय हिंद के नारे लगाए। सदन में शोर शराबा भी हुआ। इसी बीच अध्यक्ष बिड़ला ने टिप्पणी की कि सभी सदस्य संविधान की शपथ लेते हैं। Parliament Session 2024

इस पर कांग्रेसी खड़े हो गए। दीपेंद्र हुड्डा बोलने लगे इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इस पर बिड़ला गुस्से में बोले किस पर आपत्ति जताएं नहीं जताएं। आपकी सलाह की जरूरत नहीं है बैठिए। बीते पांच साल के कार्यकाल में बिड़ला कभी गुस्से में दिखे नहीं। जय संविधान पर एतराज जताने को कांग्रेस ने मुद्दा ही बना डाला।

प्रियंका गांधी तक ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोल दिया

प्रियंका गांधी तक ने ट्वीट जारी कर सरकार पर हमला बोल दिया। इसमें कोई दो राय नहीं है कि मोदी 3.0 के हालात इस बार पूरी तरह से बदले हुए हैं। पहले दो कार्यकाल में सरकार के पास अपना बहुमत था। इस बार दूसरों के सहयोग से सरकार बनी है। उस हिसाब से सदन चलाना है। Parliament Session 2024

विपक्षी सदस्यों की संख्या पिछली बार के मुकाबले दुगनी हो गई है। विपक्ष के अभी तक के तेवरों से साफ है कि वह कोई मौका नहीं छोड़ेंगे। बिड़ला भी शायद समझ गए हैं कि इस बार मुस्कान भर से काम नहीं चलेगा कभी कभार कड़क हेड मास्टर भी बनना ही पड़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हे भी यह सोच कर उन्हें फिर मौका दिया है कि बिड़ला सब कुछ संभाल लेंगे। Parliament Session 2024

यह भी पढ़ें : EMERGENCY के दौरान मुझे हिरासत में बेरहमी से पीटा गया : शिवराज सिंह चौहान

यह भी पढ़ें : FILM CITY का 1510 करोड़ की लागत से यूपी में होगा निर्माण

SHARE