Aaj Samaj (आज समाज), Parliament Security Breach Case, नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के कथित मास्टरमाइंड ललित झा ने दिल्ली पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक वह खुद ही कर्त्तव्य पथ पर स्थित पुलिस स्टेशन पहुंचा और सरेंडर कर दिया। उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नई दिल्ली जिला पुलिस ने ललित को स्पेशल सेल को सौंप दिया है। पुलिस अब तक इस पूरे प्रकरण में 9 लोगों को पकड़ चुकी है।

  • राजस्थान के नागौर में होटल में रात बिताई
  • लखनऊ में स्पेशल आर्डर पर जूते बनवाए थे
  • पूरे प्रकरण में 9 लोगों को पकड़ चुकी पुलिस

संसद के बाहर वीडिया बनाते समय हुआ था फरार

पुलिस के मुताबिक ललित झा 13 दिसंबर को उस समय फरार हो गया था जब वारदात के दो आरोपी अमोल और नीलम संसद भवन के बाहर हंगामा कर रहे थे। दोनों के हंगामा करते हुए ललित वीडियो बना रहा था। इसी बीच जब उसे भनक लगी कि संसद के अंदर गए दोनों लोगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही तभी वह भाग गया। ललित सीधा आरोपी  महेश और कैलाश के संपर्क में था। महेश और कैलाश आपस में चचेरे भाई हैं। सूत्रों ने बताया कि आज जब ललित ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया तब उसके साथ महेश भी था।

बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा

पुलिस कहना है कि संसद परिसर से निकलने के बाद ललित बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा और वहां वह अपने दो दोस्तों से मिला। उसके बाद उसने एक होटल में रात बिताई। जब उसे पता चला कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वह बस से दिल्ली आ गया जिसके बाद उसने सरेंडर कर दिया। अन्य आरोपियों में अमोल शिंदे, हरियाणा की महिला नीलम आजाद, सागर शर्मा और मनोरंजन डी. व अन्य हैं। नीलम और अमोल ही संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं दो आरोपी लोकसभा के अंदर कनस्तर लेकर घुसे और एक टेबल से दूसरे टेबल पर कूदते हुए उन्होंने स्प्रे की जिससे सदन के अंदर चौतरफा धुआं फैल गया।

जांच के लिए छह टीमें गठित

सूत्रों के अनुसार मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 टीमें गठित की हैं, जो लखनऊ, मैसूर कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा में आरोपियों की लोकेशन पर जाएंगी। इन सब जगह आरोपियों ने मूवमेंट की थी या वो रहने वाले थे, टीमें इसकी जांच करेंगी।

पकड़े गए आरोपी 7 दिन की हिरासत में भेजे

स्पेशल सेल को आरोपियों की 7 दिन की कस्टडी मिली है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तार किए गए चार लोगों की दो सप्ताह की हिरासत की मांग की थी। आरोपियों को कस्टडी के दौरान अलग अलग लोकेशनों पर ले जाया जाएगा। आरोपियों ने लखनऊ में स्पेशल आॅर्डर देकर दो जोड़ी जूते तैयार करवाए गए थे, क्योंकि उन्होंने पहले ही यह पता लगा लिया था कि संसद में जूते की चेकिंग नहीं की जाती है और यह एक अंदर तक स्प्रे पाउडर को ले जाने के लिए आसान रास्ता है।

मनोरंजन और सागर ने दो बार की थी रेकी

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार सागर शर्मा और मनोरंजन डी. ने इसी साल मार्च और जुलाई में दो बार पुराने संसद भवन की रेकी की थी। जुलाई में सागर शर्मा संसद भवन के पास आया था लेकिन अंदर नहीं घुस पाया था। हालांकि मनोरंजन जब मार्च में आया था तब वह पास के जरिए संसद भवन के अंदर चला गया था। उसने कार्यवाही को देखकर सब चीज को समझ लिया था।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook