Parliament Scuffle Updates, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन से एकदिन पहले गुरुवार को संसद परिसर में सत्ता पक्ष और और विपक्षी सांसदों के बीच हुई हाथापाई मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वारदात के बाद गुरुवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज, व अन्य पार्टी नेता राहुल के खिलाफ संसद मार्ग थाने (Sansad Marg Police Station) एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे थे। बता दें कि आज संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है।
पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार राहुल पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 351 (आपराधिक धमकी), बीएनएस की धारा 3(5) (सामान्य इरादा) और 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), धाराएं लगाई हैं। बीजेपी ने अपनी शिकायत में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष पर शारीरिक हमले के साथ ही उकसावे का आरोप लगाया है।
बीजेपी के सांसदों ने राहुल पर हत्या की कोशिश सहित अन्य आरोप लगाकर अभियोग चलाने की मांग की है। शिकायत दर्ज करवाने के बाद सांसद अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि राहुल एनडीए सांसद गुरुवार को संसद परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से कांग्रेस झूठ के प्रोपेगेंडा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान राहुल प्रदर्शन कर रहे अपने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसदों के साथ आए और वह तय रास्ते से न जाकर प्रदर्शन में शामिल एनडीए के सांसदों के बीच आ गए। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के सदस्यों को उकसाया और दुर्भावनापूर्ण तरीके के साथ वह आगे बढ़े।
दरअसल, इंडिया ब्लॉक और बीजेपी के सांसद गुरुवार को संसद परिसर में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई हो गई और झड़प में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) और मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। संसद के दोनों सदनों में हंगामे के चलते पहले लोकसभा की कार्यवाही पहले दो बजे तक, फिर दो बजे के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल में फोन कर उनका हालचाल जाना। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद जोशी घायल सांसदों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। शिवराज चौहान ने कहा, घायल सांसद को टांके लगाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस घटना को राहुल गांधी की गुंडागर्दी बताया।
ये भी पढ़ें : Bangladesh: भारतीय मौलाना साद और बांग्लादेश के मौलाना जुबैर के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, 4 लोगों की मौत
(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम कार्यालय यमुनानगर-जगाधरी में लग रहे समाधान शिविरों में हर शहरवासी…
Gold Price Change : सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल…
Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…
मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…
भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…