Parliament News: अंबाला को एक विकसित औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए : कार्तिकेय शर्मा

0
119
Parliament News अंबाला को एक विकसित औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए कार्तिकेय शर्मा
Parliament News: अंबाला को एक विकसित औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए कार्तिकेय शर्मा
  • सांसद कार्तिकेय शर्मा ने सरकार से अम्बाला में एमआरओ स्थापित करने की मांग की
  • युवाओं, व्यापारियों और हर वर्ग के लोगों के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

Member of Parliament Kartikeya Sharma, (आज समाज), अम्बाला:राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने गुरुवार को राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण विषय को उठाया। सांसद ने सदन में कहा, वे आज यहां अंबाला और उसके आसपास के रहने वाले लोगों की काफी समय से लंबित मांग को लेकर आए हैं। उन्होंने कहा, पिछले कई वर्षों से अंबाला की जनता, युवा और व्यापारियों की मांग रही है कि अंबाला को एक विकसित औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए।

अंबाला का अपना एक अलग इतिहास

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि बुनियादी ढांचे की कमी, सीमित आर्थिक अवसरों के कारण अंबाला ने विकास की कोई गति नहीं पकड़ी है। अंबाला का अपना एक अलग इतिहास है। 1857 से लेकर क्विट इंडिया मूवमेंट तक अंबाला का विशेष योगदान रहा है। अंबाला का औद्योगिक विकास हो सके और इसका लाभ अंबाला की जनता को मिल सके।

रेल, रोड, एयर कनेक्टिविटी पर अधिक ध्यान केंद्रित

कार्तिकेय शर्मा ने कहा, पिछले कुछ समय में कुछ बुनियादी विकास हुआ है लेकिन रेल, रोड, एयर कनेक्टिविटी ऐसी चीजों पर अधिक ध्यान केंद्रित रहा है। एनएच-1, एनएच-22 अंबाला कालका शिमला हाईवे ये सभी काफी अच्छी स्थिति में हैं। ये सभी ऐसी स्थिति बनाते हैं जो एक एमआरओ (डिफेंस मेंटेंनेंस रिपेयर और आपरेशन) के लिए काफी जरूरी है। ऐसी लोकेलन डिफेंस आप्रेशन के साथ वेस्टर्न कमांड के लिए फायदेमंद साबित होगी।

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन अंबाला से महज 40 किमी दूर

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन भी अंबाला से 40 किलोमीटर दूर है। वहीं अब अंबाला में सिविल एविएशन एयरपोर्ट भी शुरू होने जा रहा है। अब समय है औद्योगिक विकास भी हो सके ताकि आसपास के लोगों को भी नौकरियां मिल सकें। उन्होंने सरकार से मांग की कि अम्बाला में एक एमआरओ ग्रांट किया जाए ताकि अंबाला और इसके आसपास के लोगों को इसका फायदा मिल सके।

आईएमटी का इश्यू भी उठा चुके हैं सांसद

सांसद कार्तिकेय शर्मा सदन में अम्बाला के लिए आईएमटी का इश्यूू उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अम्बाला के विकास के लिए यहां बड़े प्रोजेक्ट लगाने होंगे ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।