नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का फीस वृद्धि का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार को फिर से जेएनयू के छात्र और शिक्षकों ने फीस वृद्धि को लेकर संसद तक मार्च निकालने की अपील की। प्रशासन इस मामले में सख्त नजर आ रहा है। जेएनयू कैंपस के बाहर ही भारी पुलिस दल तैनात कर दिया गया है जिससे विरोध के लिए छात्र बाहर न आ सकें। वहीं विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। इधर लोक कल्याण मार्ग ओर उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर ट्रेनें नहीं रुक रहीं हैं। इन सभी स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट भी बंद कर दिया गया है।