Parliament Live Updates: वक्फ संशोधन विधेयक चर्चा के लिए राज्यसभा में पेश

0
164
Parliament Live Updates
Parliament Live Updates: वक्फ संशोधन विधेयक चर्चा के लिए राज्यसभा में पेश

Wakf Bill Introdued In Rajya Sabha, (आज समाज) नई दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक आज थोड़ी देर पहले चर्चा के लिए राज्यसभा में पेश कर दिया गया। इसके बाद संसदीय कार्य व अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू विधेयक पर सदन में अपनी बात रख रहे हैं। किरेन रिजिजू ने बुधवार को लोकसभा में चर्चा और मंजूरी के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया था। इसके बाद लगभग 12 घंटे के डिबेट के बाद यह बहुमत से पारित हो गया।

कई मुस्लिम संस्थानों ने भी किया है विधेयक का समर्थन

विधेयक का कई विपक्षी दल जहां विरोध कर रहे हैं वहीं कही इसके समर्थन में हैं। कई मुस्लिम संस्थानों व एमपी की महिलाओं ने भी विधेयक का समर्थन किया है। जैसे ही संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया गया, सदस्य गरमागरम बहस में शामिल हो गए। रिजिजू ने सदन में अपने तर्कों के दौरान कहा कि वक्फ विधेयक का नाम बदलकर एकीकृत वक्फ प्रबंधन सशक्तिकरण, दक्षता और विकास (यूएमईईडी) विधेयक कर दिया गया है।

जेपीसी  की सिफारिशों के आधार पर बनाया है विधेयक

संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की सिफारिशों के आधार पर तैयार किए गए इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रशासन को बढ़ाना, प्रौद्योगिकी-संचालित प्रबंधन को एकीकृत करना, कानूनी जटिलताओं को सरल बनाना और पारदर्शिता को बढ़ावा देना है।

वक्फ केवल एक वैधानिक निकाय : रविशंकर प्रसाद

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने वक्फ को केवल एक वैधानिक निकाय बताया और जन कल्याण में इसके योगदान पर सवाल उठाया। उन्होंने समुदाय की सेवा में इसकी भूमिका को चुनौती देते हुए पूछा, वक्फ बोर्ड केवल एक वैधानिक इकाई है। इसकी संपत्तियों पर कितने स्कूल और अस्पताल बनाए गए हैं?

गलत सूचना फैलाने के लिए अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कथित रूप से गलत सूचना फैलाने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और आश्वासन दिया कि कानून मुसलमानों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का इरादा नहीं रखता है। लोकसभा में कानून पर बहस में भाग लेते हुए उन्होंने कहा, वक्फ बिल मुसलमानों के धार्मिक मामलों और उनके द्वारा दान की गई संपत्तियों में हस्तक्षेप है, यह वोट बैंक के लिए डर पैदा करने वाला है।

जानें क्या बोले अखिलेश, गोगोई और ओवैसी

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि वक्फ विधेयक संविधान को कमजोर करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है। एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा, इस देश में भाजपा मंदिर और मस्जिद के नाम पर झगड़े पैदा करना चाहती है। अखिलेश यादव ने कहा, जो पार्टी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, वह अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है।

ये भी पढ़ें : Indian Sufi Foundation: अध्यक्ष कशिश वारसी ने किया वक्फ बिल का स्वागत