Today In Parliament, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद में कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज शीतकालीन सत्र का 11वां दिन है और संसद परिसर में फिर विपक्षी सांसदों ने आज प्रदर्शन किया, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कड़ी आपत्ति जताई है। संसद परिसर में कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों के बड़े नेताओं आज काले रंग का बैग लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। ओम बिरला ने इस तरह के आचरण को संसदीय परंपराओं के पूरी तरह प्रतिकूल बताया है।
इन मुद्दों पर प्रदर्शन
बता दें कि कांग्रेस अडाणी मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन व इस पर संसद में चर्चा की जिद पर अड़ी है। कांग्रेस सहित अन्य कई विपक्षी दल भी अडाणी मसले पर संसद परिसर में बीते कई दिन से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ विपक्षी पार्टी के नेता सदन में राहुल के खिलाफ बीजेपी के कुछ नेताओं के आरोपों से जुड़े मामले उठाने की भी कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Parliament Updates: लोकसंत्र में राहुल का नहीं भरोसा, चर्चा में नहीं लेना चाहते भाग
राहुल गांधी ने कल रिपोर्ट बनकर साधा था निशाना
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के जाने-माने व्यवसायी गौतम अडाणी का मुखौटा पहने मीडिया रिपोर्टर बनकर कांग्रेस के 2 सांसदों (शिवाजी कलगे और मणिकम टैगोर) का प्रतीकात्मक इंटरव्यू करते दिखे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी व सरकार पर निशाना साधा था। शिवाजी कलगे ने मोदी और मणिकम ने अडाणी का मुखौटा पहना था।
बड़े नेताओं के प्रदर्शन के तरीके पर ओम बिरला नाराज
ओम बिरला ने कांग्रेस व उसके सहयोगियों के बड़े नेताओं के प्रदर्शन के तरीके पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा, बीते कुछ दिन से मैं देख रहा हूं कि सांसद जिस तरह से संसद भवन परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं, वह अशोभनीय है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, मुझे इस बात का बहुत अफसोस है कि प्रदर्शन में विपक्ष के बड़े नेता शामिल हैं और वह जिस तरह प्रदर्शन के दौरान व्यवहार कर रहे हैं वह संसदीय व्यवहार के बिल्कुल प्रतिकूल है। उन्होंने कहा, आज भी लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही महज 5 मिनट बाद 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
संसद एक पवित्र जगह
लोकसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि संसद एक पवित्र जगह है। यह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की सर्वोच्च प्रतिनिधि संस्था है, इसलिए इसकी की उच्च गरिमा को बनाए रखना सभी सदस्यों का परम कर्तव्य है। ओम बिरला ने कहा, संसद में देश के लोगों की अपेक्षा व आकांक्षाओं को पूरा किया जाता है। असहमति और सहमति हमारे लोकतंत्र की परंपरा है, इसलिए मेरा सभी सांसदों से आग्रह है कि हमें संसद की गरिमा कायम रखनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : Karnataka News: पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा का निधन, बेंगलुरु में ली अंतिम सांस