Parliament: संसद परिसर में राहुल गांधी का व्यवहार कॉलेज के लड़के की तरह अपरिपक्व

0
175
Parliament: संसद परिसर में राहुल गांधी का व्यवहार कॉलेज के लड़के की तरह अपरिपक्व : नड्डा
Parliament: संसद परिसर में राहुल गांधी का व्यवहार कॉलेज के लड़के की तरह अपरिपक्व : नड्डा

Jagdeep Dhankhad Mimicry, (आज समाज), नई दिल्ली: राज्यसभा के नेता और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि संसद परिसर में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का व्यवहार अपरिपक्व था। उन्होंने यहां कॉलेज के लड़के की तरह व्यवहार किया। बता दें कि संसद परिसर में विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की जा रही थी तो राहुल इसका वीडियो बना रहे थे।

मुझे मेरे कॉलेज के दिन याद आ गए

जेपी नड्डा ने कहा, राहुल गांधी के वीडियो बनाने की बात सुन व देखकर मुझे मेरे कॉलेज के दिन याद आ गए। कॉलेज में इस तरह विपक्ष और सत्ताधारी दलों के छात्र व्यवहार करते थे। बीजेपी प्रमुख ने कहा, कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी ने राहुल के इस तरह के व्यवहार के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा।

उपराष्ट्रपति एक संवैधानिक पद

भारत का उपराष्ट्रपति एक संवैधानिक पद है और संसद परिसर में उनकी नकल की जा रही है और लोकसभा में विपक्ष का नेता इसका वीडियो बना रहा है। नकल करने वालों को राहुल ऐसा करते रहने के लिए उकसा रहे हैं। यह रवैया उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है। बता दें कि 10 दिसंबर को राहुल गांधी को संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और व्यवसायी गौतम अडानी का मुखौटा पहने लोगों के साथ नकली साक्षात्कार करते हुए देखा गया था।

कांग्रेस ने कई बार लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाई

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने कई बार लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाई है। कांग्रेस मुद्दों को टालना और भटकाना चाहती है। देशवासी बहुत परेशान हैं। जब उन्हें पता चलता है कि जॉर्ज सोरोस नाम का व्यक्ति देश की स्थिरता को बिगाड़ना चाहता है। देश जानना चाहता है कि सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच क्या संबंध हैं। उन्होंने कहा, हम जनता के बीच जाएंगे और इस मुद्दे को उठाएंगे।

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi: दुष्कर्म व हत्या पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे राहुल गांधी